Kiriburu : सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान के टाउनशिप स्थित सेल की आवास संख्या- डब्लू 440 एक सेलकर्मी को प्रबंधन ने आवंटित किया था. उस आवास का ताला तोड़ बोलानी के ही गैर सेलकर्मी अमित प्रधान ने कब्जा जमा कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सेल आवास पर अवैध तरीके से कब्जा किये व्यक्ति को उक्त आवास से कब्जा हटाने के लिए सेल की बोलानी प्रबंधन ने बोलानी थाने में आवेदन दिया है. लेकिन पुलिस उस आवास को कब्जा मुक्त कराने में नाकाम रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-two-accused-of-ax-murder-in-tiyubeda-surrendered/">किरीबुरु
: बियूबेड़ा में कुल्हाड़ी से हत्या करने के दो आरोपियों ने किया सरेंडर बोलानी पुलिस सेल प्रबंधन को हर बार यही आश्वासन देती है कि 22 फरवरी को पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद इस मामले को देखेंगे. पुलिस इस मामले को लेकर एफआईआर तक दर्ज करने से इंकार कर रही है. इससे पुलिस पर भी सवाल उठने लगा है. लोग इसे बोलानी में कानून व्यवस्था फेल होने का भी आरोप लगाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो सेल के अन्य आवासों पर कब्जा जमाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : सेलकर्मी के आवास पर गैर सेलकर्मी ने किया कब्जा, प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत

Leave a Comment