alt="" width="300" height="213" /> गंभीर रूप से घायल गीता सोय.[/caption] इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-girls-missing-for-two-days-reached-jorapokhar-police-station-after-marrying-each-other/">धनबाद
: दो दिन से लापता दो युवतियां आपस में शादी रचा कर पहुंची जोरापोखर थाना [caption id="attachment_236728" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="193" /> गंभीर रूप से घायल रायमुनी बानरा.[/caption]
दो घायलों की स्थिति गंभीर
[caption id="attachment_236730" align="aligncenter" width="161"]alt="" width="161" height="300" /> इलाज के दौरान मृत सागर बिरुवा.[/caption] इस दुर्घटना में घायल कुमडीह के अन्य ग्रामीणों में पूजा सुरीन (14 वर्ष), लक्ष्मण बानरा (25 वर्ष), चक्रधर तापे (35 वर्ष), जनार्दन तीयू (29 वर्ष), मारतम हेम्ब्रम (15 वर्ष) आदि घायल हुये थे. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था. यह दुर्घटना पांच फरवरी की शाम लगभग साढे़ छह बजे कमांडर जीप से कुमडीह गांव लौटने के दौरान हुई. इसमें लगभग 15 से अधिक ग्रामीण सवार थे. सभी छोटानागरा में लगने वाली सप्ताहिक शनिचरा हाट-बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. [caption id="attachment_236731" align="aligncenter" width="231"]
alt="" width="231" height="300" /> घायल लक्ष्मण बानरा.[/caption] इसे भी पढ़ें : संताल">https://lagatar.in/villagers-beat-up-the-commander-in-chief-of-the-santal-liberation-army/">संताल
लिबरेशन आर्मी के कमांडर इन चीफ को ग्रामीणों ने पीटा [caption id="attachment_236732" align="aligncenter" width="246"]
alt="" width="246" height="300" /> घायल चक्रधर तापे.[/caption]
अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण राहत कार्य पहुंचाने में हुआ विलंब
[caption id="attachment_236733" align="aligncenter" width="232"]alt="" width="232" height="300" /> घायल जनार्दन तीयू.[/caption] कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क अचानक धंस गई, जिससे जीप पर से चालक का संतुलन हट गया और जीप लगभग 4-5 पलटी मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी. अत्यंत नक्सल प्रभावित और आवागमन व सड़क की बेहतर सुविधा नहीं होने की वजह से कुमडीह गांव में राहत कार्य पहुंचाने में काफी विलंब हुआ. घटना के लगभग डेढ़-दो घंटे बाद किरीबुरु के लोगों को जानकारी मिली तो चार-पांच निजी वाहन व सेल के एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. रात्रि लगभग 12 बजे तक सभी घायलों को सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया. इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/bsf-gunned-down-three-pakistani-infiltrators-on-the-jammu-and-kashmir-border-on-saturday-night/">जम्मू
कश्मीर सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार रात तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया
घायल और मृत सभी गरीब परिवार से हैं
[caption id="attachment_236734" align="aligncenter" width="186"]alt="" width="186" height="300" /> घायल मारतम हेम्ब्रम.[/caption] इस दुर्घटना में मारे गये और घायल सभी लोग अत्यंत गरीब परिवार से हैं. सेल अस्पताल में घायलों की जान बचाने के लिए अस्पताल के सीएमओ डॉ एम कुमार के नेतृत्व में डॉ मनोज कुमार, डॉ सपना घोष चट्टोपाध्याय व अन्य चिकित्सा टीम लगी रही. दूसरी तरफ किरीबुरु के नये थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम, सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय युवा भी निरंतर मदद में लगे रहे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment