Kiriburu (Shailesh Singh) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक माह भाकपा के पूर्व 10 लाख का इनामी नक्सली लालू
मोड़ियाम ने पत्नी के साथ सरेंडर कर दिया
था. लालू
मोडियामी झारखंड रीजनल कमेटी का सदस्य
था. उसने नक्सली संगठन छोड़ने के पीछे प्रेम-प्रसंग और
ओहदे को लेकर भेदभावपूर्ण नीति को जिम्मेदार बताया
था. इधर, सरेंडर करने के बाद भाकपा (माओवादी) दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लालू उर्फ समीर का चरित्र ठीक नहीं
था. पार्टी ने उसकी सदस्यता रद्द कर पार्टी से
निष्काषित करने की घोषणा की
है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-one-such-unique-village-of-ichagarh-where-today-tribute-will-be-paid-to-mahishasur/">चांडिल
: ईचागढ़ का एक ऐसा अनूठा गांव जहां आज दी जाएगी महिषासूर को श्रद्धांजलि किशोरियों पर गलत नजर रखने के कारण कई बार दी गई थी हिदायत
अशोक ने कहा है कि लालू ने जिस भेदभावपूर्ण नीति को संगठन छोड़ने के लिए जिम्मेदार बताया है वह सरासर गलत व झूठ
है. वह पार्टी के अन्दर छत्तीसगढ़ और
झारखण्ड के साथियों के बीच
अन्तरविरोध पैदा करने के
बूरे इरादा से वह बोल रहा
है. उसकी
झारखण्ड रीजनल कमेटी में पदोन्नति ही नहीं हुई थी, वह तो
सबजोनल कमेटी का सदस्य
था. इसलिए किसी को जलन होने का सवाल ही नहीं
है. अशोक ने बताया की समीर जब पार्टी में आया, तो शुरूआत से ही महिलाओं के प्रति उसका गलत दृष्टिकोण यानी सामंती - पूंजीवादी भोगवादी दृष्टिकोण
था. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में काम करते समय भी महिला कामरेडों के साथ गलत ढंग से पेश आने की उसने गलती की
थी. जब वह वर्ष 2015 में
झारखण्ड आया, तो यहां आने के साथ ही वह एक कम उम्र (15 वर्ष) की किशोरी कॉमरेड के साथ शादी करना चाह रहा
था. पता चलने पर कमेटी
नेताओ में उसे बातचीत करके
समझाया. फिर जब 2016 में बिहार में गया तो वहां भी वही गलती
की. वर्ष 2019 में
पुनः झारखण्ड आया, तो यहां भी वह काम उम्र की किशोरियों के संपर्क में रहना शुरू कर
दिया. नेताओं ने उसे इसके लिए हिदायत
दी. लेकिन वह सुधरने के बजाय और मनमानी करने
लगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-world-wildlife-photography-competition-begins-in-saranda/">किरीबुरू
: सारंडा में विश्व वाइल्डलाइफ फोटो ग्राफी प्रतियोगिता शुरू प्रमिका के संग सरेंडर करने पर जताई आपत्ति
जिस किशोरी को लेकर लालू संगठन से फरार हुआ है उसपर संगठन ने कहा है कि उससे शादी करने की इजाजत तो पार्टी नहीं दे सकती
है. क्योंकि उसकी उम्र मुश्किल से 15 वर्ष
होगी. लालू को इसी वर्ष एक रात उक्त किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया
था. जिसके बाद उसे पार्टी से पदमुक्त कर दिया गया
था. निलंबित किये जाने पर वह दूसरे दिन मौका पाकर देर रात उस किशोरी को लेकर कैम्प से भाग
गया. संगठन के प्रवक्ता अशोक के अनुसार लालू चारित्रिक रूप से इतना गिर गया था कि वह उस
लड़की से शादी किये बिना नहीं रह सकता
था. लेकिन पार्टी के नियमानुसार उसे शादी करने के लिए कम से कम और तीन साल (किशोरी के बालिग होने तक) इंतजार करना
पड़ता. वह इतने दिनों तक इंतजार करने की स्थिति में नहीं
था. इसीलिए
अंततः वह भागकर दुश्मन के पास घुटना टेक
दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment