Search

किरीबुरू : गुवा खदान से प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने प्रबंधन से की रोजगार देने की मांग

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की गुवा खदान से प्रभावित पांच गांवों के मुंडाओं, बुद्धिजीवियों की विशेष बैठक छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम की अध्यक्षता में सात अगस्त को जोजोगुटू गांव में संपन्न हुई. इस बैठक में जोजोगुटू गांव के मुंडा कानूराम देवगम, बाईहातु के मुंडा चिंतामणी चाम्पिया, तितलीघाट के मुंडा मनचुड़िया सिद्धू, राजाबेड़ा के मुंडा जामदेव चाम्पिया, काशिया-पेचा के प्रतिनिधि मंगता सुरीन, सांसद प्रतिनिधि राजेश सांडिल, मान सिंह चाम्पिया आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में सभी गांवों के मुंडा व मुखिया ने गुवा खदान प्रबंधन की कार्य प्रणाली, रोजगार व विकास विरोधी नितियों व गुवा प्रबंधन के एक उच्च अधिकारी का ग्रामीणों के साथ किए गलत व्यवहार को लेकर भारी नाराजगी जाहिर की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-landlord-had-gone-to-canada-tenant-stole-jewelry/">जमशेदपुर:

कनाडा गये थे मकान मालिक, किरायेदार ने की गहनों की चोरी

खदान से आने वाली मिट्टी से कृषि भूमि हो रही बंजर

बैठक में उपस्थित मुखिया व मुंडाओं ने बताया कि सेल की गुवा खदान से आने वाली मिट्टी-मुरुम से न सिर्फ सारंडा जंगल व प्राकृतिक नदी-नालें भारी पैमाने पर प्रभावित हुए हैं, बल्कि हमारे ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ रैयत कृषि भूमि भी बंजर हो चुकी है. इस पर एक भी फसल नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों के परिवार के एक-एक सदस्य को गुवा खदान में रोजगार देने की मांग की गई थी. इस पर गुवा प्रबंधन ने गांव के दो लोगों को प्राईवेट सुरक्षा गार्ड व 8 बेरोजगारों को झाड़ियों की कटाई के कार्य में लगाया था. लेकिन सभी को अब कार्य से बैठा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-police-should-keep-an-eye-on-the-activities-of-scavengers-and-hawkers-roaming-in-the-city-np-vice-president/">सरायकेला

: शहर में घूमते कबाड़ी व फेरीवालों के गतिविधियों पर नजर रखे पुलिस : नप उपाध्यक्ष

विभाग के अधिकारी कर रहे ग्रामीणों के साथ गलत व्यवहार

मुखिया ने बताया कि दो सुरक्षा गार्ड को सही ड्यूटी नहीं करने व नशा में रहने की वजह से काम से हटाने की बात कही जा रही है. अगर ऐसी बात थी तो उनके स्थान पर गांव के दो अन्य बेरोजगारों को वह रोजगार दे देते. लेकिन बाकी 8 युवक जो झाड़ी कटिंग के कार्य में लगाये गये थे, उनको क्यों रोजगार से वंचित किया गया. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि गुवा खदान प्रबंधन के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग के अधिकारी एके झा का व्यवहार ग्रामीणों के साथ गलत रह रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-gram-sabha-rejected-the-proposal-to-build-a-hospital-in-namadih-tola-of-itakudar/">सरायकेला

: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार

ग्रामीणों ने की इलाज के लिए रेफरल व एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग 

ग्रामीणों ने गुवा प्रबंधन से उक्त प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार, बच्चों को डीएवी गुवा में मुफ्त शिक्षा सुविधा व गुवा में उनके रहने हेतु आवास, बीमार मरीजों के मुफ्त इलाज हेतु राउरकेला, भुवनेश्वर व कोलकाता जैसे बडे़ अस्पतालों में रेफरल सुविधा, मरीजों के लिये एम्बुलेंस सुविधा आदि उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की धमकी दी है. इस बैठक में लेबेया सिद्धू, सेलाय चाम्पिया, मुगा सिद्धू, विंजराय देवगम, धन सिंह चाम्पिया, बामिया सिद्धू, रुईदास देवगम, सुरीन बेसरा आदि लगभग 115 ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/one-person-died-of-corona-in-east-singhbhum-190-new-patients-found-in-24-hours-938-active-cases/">पूर्वी

सिंहभूम में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 190 नये मरीज, एक्टिव केस 938
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp