Search

किरीबुरु : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में आज से बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू

Kiriburu :  सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में पांच मई से वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक बूस्टर डोज देने के कार्य का शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने फीता काट व स्वयं बूस्टर डोज लेकर किया. विदित हो कि कमलेश राय ने बूस्टर डोज लेने के एवज में 386 रुपये देकर उसकी रसीद भी अस्पताल के सीएमओ डॉ. एम कुमार से लिया. इस दौरान सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ. एम कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एमएस दास, डॉ. अर्चना बेक, डॉ. सरस्वती खलको, अक्षय कुमार, अनीमा खेश, सीएच कुजूर आदि मौजूद थे. इस दौरान किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि सेल प्रबंधन व किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पताल के चिकित्सकों व उनकी पूरी टीम का मुख्य लक्ष्य है कि सेल की टाउनशिप और आसपास के तमाम गांवों को कोरोना से मुक्त रखा जाये. [caption id="attachment_303335" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/kiriburu-meghatuburu-general-hospital-1.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> बूस्टर डोज लेते किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय.[/caption] इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-now-there-is-no-liquor-from-mahua-delicious-pickle-is-being-made/">हजारीबाग

: अब महुआ से शराब नहीं, बनाया जा रहा स्वादिष्ट अचार

बूस्टर डोज लेने के लिये जाना पड़ता था दूसरे शहर : सीजीएम

सीजीएम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोरोना के एक भी मरीज न मिलें अथवा संक्रमित मिल भी गये तो उनका तत्काल बेहतर इलाज कर उसे स्वस्थ किया जाये. इस कार्य में हमारे अस्पताल के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम प्रारंभ से लेकर अब तक बेहतर कार्य कर लोगों की जान बचा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पेड बूस्टर डोज की सुविधा लगभग 100 किलोमीटर की परिधि व हमारे क्षेत्र में कहीं नहीं थी. इससे सेलकर्मियों व आम लोगों को राउरकेला, जमशेदपुर आदि शहरों में बूस्टर डोज लेने जाना पड़ता था. हमारे अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से तमाम लोगों को भारी राहत मिलेगी और अन्यत्र जाना नहीं पडे़गा. वहीं, अस्पताल के सीएमओ डॉ एम कुमार ने बताया कि कि यह बूस्टर डोज 18 से 59 उम्र वर्ग के वैसे लोग जो कोविड का दूसरा डोज ले चुके हैं और दूसरा डोज लेने का समय नौ माह पूरा हो गया है उसे ही दिया जायेगा. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-there-will-be-an-interesting-contest-between-alice-gurucharan-and-bhupathi-in-zilla-parishad-part-25/">बहरागोड़ा:

जिला परिषद अंश 25 में ऐलिस, गुरुचरण और भूपति के बीच होगा रोचक मुकाबला

अस्पताल में दोनों वैक्सीन उपलब्ध : सीएमओ

सीएमओ ने बताया कि हमारे अस्पताल में को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन ही उपलब्ध है. किसी भी वैक्सीन की एक डोज की कीमत 386 रुपये रखा गया है, जो सरकार से एप्रूभ्ड है. हालांकि, बूस्टर डोज को पैसा लेकर ही लगाया जायेगा, जबकि कोविड का सामान्य वैक्सीन (पहला व दूसरा डोज) अस्पताल में निरंतर मुफ्त में दिया जा रहा है. अस्पताल में वैक्सीन देने का समय सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक और शाम को चार बजे से 6.30 बजे तक रखा गया है. उन्होंने का कि बूस्टर डोज की पेड सुविधा हमारे अस्पताल में होने से आसपास के लोगों को अब दूर के शहरों में नहीं जाना पडे़गा. जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखकर ही यह सुविधा इस अस्पताल में आज से बहाल की गयी है. यह बूस्टर डोज लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में असरकारक सिद्ध होगी. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-shabby-culvert-is-inviting-accident-on-chanderpur-nh-49-road/">बहरागोड़ा

: चंदरपुर-एनएच 49 सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है जर्जर पुलिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp