: झामुमो ने मणिपुर घटना के विरोध में पीएम व सीएम का पुतला फूंका
किरीबुरू : सो रही युवती के कमरे में घुसकर युवक ने की अश्लील हरकत

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के छोटानागरा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित छोटानागरा गांव के उपर टोला में एक युवती से घर में घुस दुराचार करने की कोशिश की गई. युवती के जगने एवं विरोध करने के बाद घर में घुस आया युवक भाग गया. यह घटना शनिवार देर रात सवा दो बजे के आसपास की है. घटना के बाबत पीड़िता की बहन ने बताया कि उसका घर छोटानागरा के उपर टोला में हैं. बीती रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोये थे. तभी बहन के कमरे में एक युवक चुपके से घुस आया. अचानक नींद खुलने पर बहन ने शोर मचाया और आरोपी की पिटाई कर दी. इसके बाद युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. हालांकि परिवार के उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे पर अंधेरा जका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-jmm-burnt-effigies-of-pm-and-cm-in-protest-against-manipur-incident/">डुमरिया
: झामुमो ने मणिपुर घटना के विरोध में पीएम व सीएम का पुतला फूंका
: झामुमो ने मणिपुर घटना के विरोध में पीएम व सीएम का पुतला फूंका
Leave a Comment