Kiriburu : किरीबुरु थाना अन्तर्गत सारंडा के सुदूरवर्ती करमपदा गांव के बोगदाकोचा टोला निवासी लाडु़ गुड़िया (22 वर्ष) ने अपनी झोपड़ी से लगभग 200 मीटर दूर स्थित कुसुम के पेड़ में पत्नी की ओढ़नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता का नाम हरेमानुष गुड़िया है. यह घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है. आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन चर्चा है कि परिवारिक विवाद में उसने आत्महत्या की है. लाडू़ गुड़िया मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. इसे भी पढ़ें : उलीडीह">https://lagatar.in/in-ulidih-land-dispute-bricks-stones-were-fired-in-two-sides-three-injured-including-mother-and-son/">उलीडीह
में जमीन विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर चले, मां-बेटा समेत तीन घायल पिछले वर्ष ही उसने शादी की थी. शुक्रवार की सुबह लोग जंगल की ओर जा रहे थे तो उक्त पेड़ से लाडू़ गुड़िया के शव को लटकते देखा. लाडू़ गुड़िया बोगदाकोचा की चर्चित महिला व झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की नेत्री बसंती गुड़िया का भतीजा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने लाडू़ गुडि़या का शव पेड़ से उतार कर करमपदा के ग्रामीणों ने किरीबुरु थाना भेजा है. वहां से शव को पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा भेजा जाएगा. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : सारंड का करमपदा गांव के युवक ने जंगल में पेड़ से फांसी लगा की आत्महत्या

Leave a Comment