Kiriburu : किरीबुरु थाना अन्तर्गत मेघाहातुबुरु के काली मंदिर के बगल स्थित राजेन्द्र प्रसाद और मीना बाजार स्थित सुरेन्द्र कुमार शाह की दो अलग-अलग दुकानों का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने नकद व खाने-पीने का सामान चोरी कर ली. यह घटना गुरुवार रात की है. दोनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने में एक ही चोर गिरोह शामिल है. चोरों ने सबसे पहले मीना बाजार स्थित सुरेन्द्र कुमार की दुकान का तीन ताला कुंडी समेत तोड़ अंदर घुसे. इसके बाद वहां रखे खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया. दुकानदार सुरेन्द्र की मां की मृत्यु हो जाने की वजह से वे शुक्रवार की सुबह बस से बिहार के लिये रवाना हुए थे. उन्हें पड़ोसी दुकानदारों ने घटना की सूचना दी. सुरेन्द्र के दुकान में नकद नहीं था. इस वजह से दो-तीन सौ रुपये के खाने-पीने के सामान लेकर चोर चले गए. इसके बाद काली मंदिर के बगल में राजेन्द्र प्रसाद की दुकान का छह ताला तोड़कर चोरी कर ली.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-CHORI-11-135x300.jpg"
alt="" width="135" height="300" />
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स
में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दुकान से लगभग एक हजार रुपए और एक हजार रुपए का खाने-पीने का सामान, साबुन और सर्फ लेकर फरार हो गए. उनके दुकान के बाहर सुरेंद्र की दुकान से चोरी किया गया सामान छोड़ दिया. चोरी की सूचना मिलने पर किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने घटनास्थल की जांच की और सुरेन्द्र के दुकान से चोरी गया खाने-पीने का सामान राजेन्द्र प्रसाद की दुकान के बाहर से बरामद किया. पुलिस इस मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि लोगों ने बताया कि जहां-जहां चोरी हुई है, वहां-वहां देर रात तक पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन खड़ी और गश्ती करते देखी गई थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment