Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू थाना क्षेत्र अन्तर्गत
प्रोस्पेक्टिंग स्थित
मंटू विश्वास की राशन दुकान, प्रमोद का गैरेज व बागुन की चाय दुकान में रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के छत का सीट खोलकर नकदी समेत हजारों रुपये की
समानों की चोरी कर
ली. घटना की खबर पाकर
किरीबुरू थाना प्रभारी
फीलमोन लकड़ा दुकान की जांच कर चोरी की घटना में लिप्त लोगों की पहचान कर धर
पकड़ का प्रयास शुरू कर दिये
हैं. मंटू विश्वास ने बताया की चोर
संभवतः मध्य रात्रि को दुकान के छत पर चढ़कर पहले
एस्बेस्टस सीट में लगे
क्लैंप को खोला तथा सीट को हटाकर
उपर से दुकान में प्रवेश
किया. [caption id="attachment_441011" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Kiriburu-Chori.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इसी सीट को हटा कर दुकान के अंदर घूसे थे चोर.थे.[/caption]
इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-body-of-a-person-found-at-moments-resorts-in-tupudana/">BREAKING
: तुपुदाना स्थित मोमेंट्स रिजॉर्ट्स में एक व्यक्ति का शव बरामद दुकान का कैश बॉक्स कुछ दूर पर खाली फेका मिला
इसके बाद दुकान के कैश बॉक्स में रखा लगभग दो-तीन हजार नकदी समेत साबुन, तेल, टूथ पेस्ट आदि हजारों रुपये के कीमत के समान की चोरी कर फरार हो गये
हैं. दुकान के कैश बॉक्स को चोर साथ ले गये थे, जो आज दुकान से कुछ दूर पर खाली
फेका हुआ
मिला. दूसरी तरफ चोर प्रमोद के गैरेज का ताला
तोड़ जरूरी टूल्स को इधर-उधर फेंक
दिया. हालांकि यहां एवं बागुन के चाय दुकान से अधिक कुछ नहीं ले
गये. क्योंकि दुकान में नकदी आदि अधिक कुछ नहीं
था. लेकिन इस घटना से अन्य दुकानदारों व शहरवासियों में चोरों के खिलाफ आक्रोश व भय व्याप्त
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment