Search

किरीबुरु : सरकारी उच्च विद्यालय के स्टोर का दरवाजा तोड़कर खाना बनाने का सामान चोरी

Kiriburu (Shailesh Singh) : सरकारी उच्च विद्यालय, हिलटॉप (किरीबुरु) के स्टोर का ताला तोड़कर 20-21 जुलाई की रात सोनु लोहार नामक युवक ने स्टोर में रखा. एमडीएम खाना बनाने का सभी नये बर्तन की चोरी कर फरार हो गये. इस घटना के खिलाफ विद्यालय प्रबंधन बुधवार को ओडिशा के बोलानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में लगा है. घटना के बाबत स्कूल के शिक्षक बसंत षाड़ंगी ने लगातार न्यूज को बताया कि उक्त स्टोर में एमडीएम का खाना बनाने के लिये लाया गया नया बर्तन सेट जिसमें स्टील का ड्रम, बड़ा डेगची, पानी फिल्टर, प्लास्टिक ड्रम आदि अन्य सामान रखे थे. [caption id="attachment_338098" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Bahragora-Hiltop-Chori-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> दरवाजे की टूटी कुंडी.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-parvati-tirkey-became-the-deputy-head-of-barajamda-panchayat/">किरीबुरु

: बड़ाजामदा पंचायत की उपमुखिया बनीं पार्वती तिर्की
सारा सामान हिलटॉप निवासी सोनु लोहार ने स्टोर का दरवाजा व कुंडी तोड़कर चोरी कर ली. बसंत षाड़ंगी ने बताया कि आज सुबह सोनु लोहार को स्कूल बुलाया गया तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की. वह चोरी किये सामान को लाने की बात कहकर गया, लेकिन लौटकर नहीं आया. वह भागकर जंगल में कहीं छिप गया है. बसंत षाड़ंगी ने बताया कि वर्तमान में पुराने बर्तन से एमडीएम का खाना बच्चों के लिये बनाया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp