Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगा अर्थिंग वायर शुक्रवार की रात चोरी कर ली गई. एक सप्ताह पहले ही इसे लगाया गया था. अर्थिंग वायर तांबा का होता है. बैंक से जुडे़ कम्प्यूटर आदि उपकरणों का बेहतर संचालन तथा आसमानी बिजली से सुरक्षा के लिये यह लगाया गया था. चोर गड्ढा़ खोदकर भी जमीन के अंदर से तार निकाल ले गये. कुछ दिन पहले ही इसी बैंक के सामने स्थित केन्द्रीय विद्यालय में लगे दो तडि़त चालक सिस्टम, हैलोजन लाइट तथा सेल के अलावा मेघाहातुबुरु के मेंटेनेंस कार्यालय का ताला तोड़ अनेक समानों की चोरी कर ली गई थी. इन चोरों से शहरवासी परेशान हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-villagers-celebrated-asadhi-puja-by-planting-trees/">Baharagoda
: पौधरोपण कर ग्रामीणों ने मनाई आसाढ़ी पूजा [wpse_comments_template]
Kiriburu : बैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरु शाखा से अर्थिंग वायर की चोरी

Leave a Comment