Search

किरीबुरु : सारंडा समेत अन्य क्षेत्रों में नहीं है प्राइवेट सेंटर, बूस्टर डोज लेने के लिए आ रहें हैं निरंतर टेक्स्ट

Kiriburu :  कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके लोगों को कोविड के प्रिकॉशन अथवा बूस्टर डोज लेने के लिए नेशनल हेल्थ सेंटर, नई दिल्ली द्वारा निरंतर टेक्स्ट संदेश मोबाईल पर भेजे जा रहें हैं. साथ ही इसके लिए प्राईवेट सेंटर में स्लॉट बुक करने को भी कहा जा रहा है. हालांकि, सबसे बड़ी परेशानी तो ये है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा समेत जगन्नाथपुर अनुमंडल अन्तर्गत कहीं भी ऐसे प्राईवेट सेंटर नहीं है, जहां बूस्टर अथवा प्रिकॉशन डोज हेतु वैक्सीन दिये जा रहें हो. भारत सरकार की Cowin app पर इस जिले के कुछ सरकारी अस्पतालों की सूची अवश्य दिख रही है. जिसमें बंदगांव, कराईकेला, मंझारी, मझगांव, आनंदपुर, मनोहरपुर शामिल है. विदित हो कि इसमें से सिर्फ मंझारी सीएचसी में प्रिकॉशन डोज हेतु स्लॉट बुक करने की व्यवस्था दिखाई जा रही है. वहीं, बाकी केन्द्रों पर पहले व दूसरे डोज हेतु ही स्लॉट बुक करने की सुविधा है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-additional-collector-nk-gupta-took-over-the-additional-charge-of-adm/">धनबाद

: अपर समाहर्ता एनके गुप्‍ता ने एडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभाला
[caption id="attachment_291552" align="aligncenter" width="197"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/cowin-vaccine-slot-197x300.jpg"

alt="" width="197" height="300" /> कोविन ऐप पर सिर्फ मंझारी सेंटर में प्रिक्यूसन डोज लेने की सुविधा दर्शाते हुये.[/caption]

शहरों में सिर्फ इस डोज को लेने के लिये जाना संभव नहीं - सेलकर्मी

इस मामले में किरीबुरु के सेलकर्मी सह मजदूर नेता राजेन्द्र सिंधिया ने कहा कि सरकार बताये की सारंडा जैसे पिछड़े क्षेत्र के हम निवासी आखिर प्रिकॉशन डोज लेने कहां जायें? किरीबुरु से जमशेदपुर, रांची, राउरकेला, भुवनेश्वर आदि शहरों में सिर्फ इस डोज को लेने के लिये जाना संभव नहीं है! सक्षम लोग उक्त शहरों में जाकर वैक्सीन ले भी लें तो बाकी सारंडा के आदिवासी व गरीब जनता कैसे लेगी? यह गरीब जनता जब मुफ्त डोज लेने सेंटर तक नहीं जा रही थी तो इतना दूर और पैसा देकर वैक्सीन कैसे लेगी? मालूम हो कि राजेन्द्र ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकारी व प्राईवेट स्तर पर किरीबुरु समेत अन्य छोटे-छोटे शहरों मे वैक्सीन के इस डोज लेने की सुविधा पैसा देकर अथवा मुफ्त में सुनिश्चित कराये ताकि सभी इसे समय से ले सकें. इसे भी पढ़े : दंगों">https://lagatar.in/looking-for-a-new-kairana-in-khargone-amid-the-riots/">दंगों

के बीच खरगोन में नए कैराना की तलाश ?

प्राईवेट सेंटर सौ किमी परिधि क्षेत्र में नहीं : मेघाहातुबुरु निवासी

मेघाहातुबुरु निवासी एक 55 वर्षिय प्रतिष्ठित महिला ने बताया की उसके पति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से किरीबुरु में हीं मुफ्त प्रिकॉशन डोज देने की सुविधा उपलब्ध हो रही है. जबकि मेरी उम्र 60 से कम होने की स्थिति में प्राईवेट सेंटर में स्लॉट बुक कराना होगा. जबकि ऐसे प्राईवेट सेंटर सौ किमी परिधि क्षेत्र में नहीं है. इस परेशानी से बेहतर है की हम 60 साल उम्र सीमा होने का इंतजार कर लें, लेकिन इतना दूर वैक्सीन लेने किसी भी कीमत पर नहीं जायेंगे. दूसरी तरफ अनेक सेलकर्मियों का यह भी कहना है कि उन्हें निकट भविष्य में पंचायत चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. लेकिन इस चुनावी ड्यूटी से पूर्व अगर प्रिकॉशन डोज नहीं लगाया तो कोरोना का खतरा हमेशा बना रहेगा. सरकार इस समस्या का समाधान अविलंब कराये. मालूम हो कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग भी स्पष्ट कुछ भी जानकारी लोगों को नहीं दे पा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-airstrikes-in-afghanistan-news-of-the-death-of-40-civilians-including-women-and-children/">पाकिस्तान

ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, महिलाओं-बच्चों सहित 40 नागरिकों की मौत की खबर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp