Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी ग्रिड 132 केवी लाइन में केन्दपोसी से नोवामुंडी तक मेंटेनेंस का कार्य करने हेतु 3 जुलाई की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आठ घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियन्ता, नोवामुंडी ने जारी करते हुये आम लोगों को होने वाली असुविधा के लिये खेद जताया है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-a-truck-loaded-with-rice-entered-the-mud-on-the-side-of-the-road-villagers-ran-away-with-50-sacks/">बहरागोड़ा
: चावल से लदा ट्रक सड़क के किनारे मिट्टी में घुसा, 50 बोरियां ले भागे ग्रामीण उल्लेखनीय है कि उक्त मेंटेनेंस कार्य की वजह से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बडा़जामदा समेत अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. इससे सेल की उत्पादन समेत डेयरी उत्पाद से जुडे़ कारोबारियों के कार्य पर असर पड़ेगा. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : तीन जुलाई को आठ घंटे नहीं रहेगी बिजली

Leave a Comment