Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु स्थित ठेकेदार कॉलोनी निवासी सेल के ठेकेदार डीके सिंह के आवास के सामने स्थित स्टोर व गैरेज का ताला तोड़ चोरों ने चारपहिया वाहन से बैट्री, वेल्डिंग मशीन एवं लोहा काटने वाला दो कटर मशीन आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में डीके सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ एक सप्ताह से गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गये थे. घर पर कोई नहीं था. 31 जुलाई को मेघाहातुबुरु लौटे तो देखा कि गैरेज और स्टोर का ताला टूटा हुआ है. अंदर रखा सामान गायब है. उन्होंने संभावना जतायी कि शायद 29 जुलाई की रात चोरों ने चोरी की होगी. इससे पहले भी कार से बैट्री की चोरी हुई थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा क्षेत्र में बीती रात से भारी वर्षा से जन-जीवन प्रभावित
उल्लेखनीय है कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में चोरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. आये दिन चोरी की घटना हो रही है. पिछले दिनों अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग डेढ़ लाख रूपये नकद व अंग्रेजी शराब की चोरी के अलावे केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु एवं बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगा तांबे का थंडरिंग अर्थिंग केबल, हैलोजन लाइट, मेघाहातुबुरु मैदान से लाइट व केबल, मेंटेनेंस कार्यालय से सामान की चोरी, बीएसएनएल कार्यालय से उपकरणों की चोरी, किरीबुरु स्थित विद्युत सब स्टेशन से तार व अन्य सामान की चोरी घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज की 16वीं वर्षगांठ पर रुद्राभिषेक
[wpse_comments_template]