Search

किरीबुरु : तीन दिवसीय जेंडर लर्निंग शिविर आयोजित

Kiriburu : जेएसएलपीएस के अधीन संचालित किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन की ओर से किरीबुरु के कलगीधर गुरुद्वारा में 17 जून से तीन दिवसीय जेंडर लर्निंग शिविर का आयोजन हुआ. जेंडर लर्निंग शिविर सीएलएफ, इसी और सैक के सदस्यों को आवासीय प्रशिक्षण देने के लिए प्रारम्भ किया गया है. इस शिविर का मुख्य लक्ष्य सीएलएफ सदस्यों का सामाजिक लिंग भेदभाव को लेकर जागरूकता एंव जेंडर एकीकरण को लेकर समझ बनाना है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/55-1-300x198.jpeg"

alt="" width="300" height="198" /> इसे भी पढ़ें :सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-rahul-gandhi-being-harassed-by-political-vendetta-congress/">सरायकेला:

राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा- कांग्रेस

आत्मविश्वास और मुखरता को बढ़ाना है

[caption id="attachment_334349" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Gender.jpg"

alt="" width="600" height="465" /> शिविर में शामिल महिलाएं प्रशिक्षण लेती हुई,[/caption] शिविर का मुख्य उद्देश्य जेंडर से जुड़ी मुद्दों को गहराई से समझाना है. इन मुद्दों के बारे में आत्मविश्वास और मुखरता को बढा़ना है जिसमें महिलाओं की पहचान से जुड़ी बातों को समझाना है.  शिविर में सारंडा के करमपदा, नवागांव, भनगांव, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, बराईबुरु, टाटीबा, गुवा आदि क्षेत्रों की विभिन्न महिला समूहों से दर्जनों महिलाएं शामिल हो रही है. इस दौरान प्रशिक्षक तौर पर सावित्री नायक, तुलसी नायक, कनक मिश्रा, रेश्मा कुमारी, यशोदा गुप्ता, आशना बिरुवा, कुलदीप कौर, प्रतिमा सिंह, विभा मिश्रा आदि दर्जनों महिलाएं शामिल हुई. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp