Search

किरीबुरु : तीन दिवसीय किड्स समर कैंप का समापन

Kiriburu (Shailesh Singh) : रिक्रेशन क्लब किरीबुरु के प्रायोजन व तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय किड्स समर कैंप का समापन समारोह 25 जून को किया गया. समारोह का शुभारंभ किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय व महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. समर कैंप के आखिरी दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच कविता व कैटवॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाते हुये लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. [caption id="attachment_341145" align="aligncenter" width="259"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/kiriburu-summer-camp-259x300.jpg"

alt="" width="259" height="300" /> रैंप वॉक करते बच्चे.[/caption] इसे भी पढ़े : IND">https://lagatar.in/ind-vs-eng-captain-rohit-sharma-corona-positive-bcci-tweeted-information/">IND

vs ENG : कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

बच्चों के विकास से जुडे़ कार्यों के लिये निरंतर सहयोग करेंगे : सीजीएम

[caption id="attachment_341142" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/summer-camp-kiriburu--225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> शिक्षिका को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि कमलेश राय.[/caption] अपने संबोधन में सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि इस समर कैंप के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा न सिर्फ निकलेगी, बल्कि उभर कर बाहर आयेगी. बच्चों के विकास से जुडे़ ऐसे कार्यों के लिये हम निरंतर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में व्यक्तित्व का निर्माण, संस्कार, अनुशासन का बीज रोपने के अलावा शिक्षा, खेल, संस्कृति, सामान ज्ञान, स्कील आदि का विकास करना, उनके दिलों व दिमाग से शर्म, संकोच व भय को खत्म करना है. टीम भावना के साथ काम कर हम सभी बच्चों को न सिर्फ अच्छा इंसान बनायेंगे, बल्कि राष्ट्र भक्ति का जज्बा भी उनके दिलों में जगायेंगे. इसे भी पढ़े : अरबपतियों">https://lagatar.in/big-reshuffle-in-the-list-of-billionaires-gautam-adani-jumps-to-6th-position-mukesh-ambani-slips-to-10th/">अरबपतियों

की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, गौतम अडानी छलांग लगाकर छठे पायदान पर पहुंचे , मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर खिसके

तीन से छह वर्ष उम्र तक के 150 बच्चों ने कैंप में लिया भाग

विदित हो कि समर कैंप का आयोजन 23 से 25 जून तक किया गया. इसमें किरीबुरु, मेघाहातुबुरु व हिल्टॉप स्थित नौ स्कूलों के तीन से छह वर्ष उम्र तक के 150 बच्चों ने भाग लिया. इन नौ स्कूलों में सबीता मेमोरियल स्कूल, सन लाईट इंग्लिश स्कूल, लिटिल फ्लावर, लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल, किट्ज जी, ब्राईट फ्यूचर अकादमी, किड्स टेंपल, चिल्ड्रेंस पैराडाईज आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-shortage-of-sand-ballast-100-concrete-production-industries-of-kolhan-hanged/">आदित्यपुर

: बालू-गिट्टी की कमी, कोल्हान के 100 कंक्रीट प्रोडक्शन उद्योग में ताला लटका

प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची

[caption id="attachment_341143" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/kiriburu-summer-camp--225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> बच्चे को पुरस्कार देती सुनीता राय.[/caption] फ्रॉग रेस में इमरान हसन, साक्ष सात्विक, नवनीत भूषण. चौकलेट रेस में आन्या शर्मा, आदर्श कुमार, राजनंदनी पोलाई. जलेबी रेस में पूर्णिमा सिंकु, कुमार सार्थक, सुजीत कुमार. पासिंग द बॉल में अंश कुमार, पूर्णिमा सिंकु, सुजीत कुमार होनहागा. बैलून बैलेंसिंग में अनन्या शर्मा, आदर्श/मोक्षिका, भाग्यश्री दास. औब्जेक्ट पहचान में शैला चौरसिया, रिया कुमारी, तान्या झा. वहीं, पेपर क्राफ्ट में चिल्ड्रेन पैराडाईज स्कूल, लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल, सविता मेमोरियल स्कूल क्रमशः प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. जबकि फैंसी डांस में लीना परिडा, अक्श कुमार सिंह, मनवीत कौशिक, सिवाय राठौर, पर्थ गुप्ता. साथ ही कविता प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, तान्या झा, समीर मुंडा, मानवीत कौशिक, आकाश कुमार सिंह व रैंप वॉक में शैला चौरसिया, प्रणित दुबे, नवनीत भूषण, मानवीत कौशिक, अक्श बोयपायी आदि. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-congress-ahead-in-first-round-shilpi-neha-tirkey-got-3990-votes-bjps-gangotri-kujur-got-3940-votes/">मांडर

उपचुनाव: पहले राउंड में कांग्रेस आगे, शिल्पी नेहा तिर्की को मिले 3990 वोट, बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 3940 वोट

ये थे उपस्थित 

सहायक महाप्रबंधक पीके सेठी, शशीभूषण, वरिष्ठ प्रबंधक उदय भान सिंह राठौर, सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा, स्वागता लोहार, चंद्रमल्लिका बनवारी, रानी कुमार, सुमन, बादल मन्ना, अरविन्द चौहान, शैलेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, संजीत मिश्रा, आलोक मुखर्जी, सविता दयानन्द, नाजमी खानम, इप्सिता सेठी व सैकड़ों लोग आदि. इसे भी पढ़े : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-new-fir-against-teesta-setalvad-rb-kumar-sanjeev-bhatt-after-scs-remarks-teesta-and-kumar-have-been-arrested/">गुजरात

दंगा : SC की टिप्पणी के बाद तीस्‍ता सीतलवाड़, आरबी कुमार, संजीव भट्ट पर नयी FIR, तीस्‍ता और कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp