Search

किरीबुरु : रिक्रेशन क्लब में तीन दिवसीय समर कैंप आयोजित

Kiriburu (Shailesh Singh): रिक्रेशन क्लब किरीबुरु के तत्वावधान में तीन दिवसीय किड्स समर कैंप का शुभारम्भ 23 जून को किरीबुरु खादान के सीजीएम कमलेश राय एंव महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समर कैंप का आयोजन 23 से 25 जून तक किया जाएगा. इस समर कैंप में किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एंव हिल्टॉप स्थित नौ स्कूलों के तीन से छह वर्ष तक के 150 बच्चे भाग ले रहे हैं. 23 जून को बच्चों के बीच दौड़, मेंढ़क रेस, चौकलेट रेस, जलेबी रेस, पासिंग द बॉल, बास्केट बॉल, बैलून बैलेंसिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. 24 जून को सामानों की पहचान, फैंसी ड्रेस, पेपर क्राफ्ट, 25 जून को कविता एंव कैट वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सभी प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी. इस समर कैंप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 25 जून की शाम 7 बजे से आयोजित होगी. [caption id="attachment_338824" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Summer-Camp1.jpg"

alt="" width="600" height="339" /> प्रतियोगिता में बॉल को बास्केट में डालते बच्चे[/caption] इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-worship-of-jamira-mountain-will-be-done-on-26th-for-good-rain-and-prosperity/">चाकुलिया

: अच्छी वर्षा व खुशहाली के लिए 26 को होगी जामिरा पहाड़ की पूजा

 बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा  

बच्चों को संबोधित करते हुए सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि यह समर कैंप का आयोजन पहली बार किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एंव हिल्टॉप के मासूम बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है जो बेहतर प्रयास है. इसे हमेशा जारी रखा जाए. उन्होंने कहा कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में व्यक्तित्व का निर्माण, संस्कार, अनुशासन का बीज रोपने के अलावे शिक्षा, खेल, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, स्कील का विकास करना, संकोच व भय को खत्म करना है. टीम भावना के साथ काम करने से सफलता निश्चित मिलती है. [caption id="attachment_338830" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Summer-Camp4.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> समर कैंप में प्रतिभागी बच्चे[/caption] इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-87-percent-students-of-high-school-upgraded-in-jack-board-have-achieved-success/">आदित्यपुर

: जैक बोर्ड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 87 प्रतिशत छात्रों ने प्राप्त की सफलता 

ये लोग उपस्थित थे

[caption id="attachment_338832" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Summer-Camp2-1.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> समर कैंप में उपस्थित लोग.[/caption] सबीता मेमोरियल स्कूल, सन लाईट इंगलिश स्कूल, लिटिल फ्लावर, लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल, किट्ज जी, ब्राईट फ्यूचर अकादमी, किड्स टेंपल, चिल्ड्रेंस पैराडाईज आदि स्कूल शामिल है. इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रथीन विश्वास एंव तुहीन बनर्जी, वरिष्ठ प्रबंधक सीके विस्वाल, उदय भान सिंह राठौर, सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा, स्वागता लोहार, चंद्रमल्लिका बनवारी, रानी कुमार, बादल मन्ना, अरविन्द चौहान, शैलेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, संजीत मिश्रा, आलोक मुखर्जी, सविता दयानन्द, नाजमी खानम, इप्सिता सेठी आदि सैकड़ों उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp