Search

किरीबुरु : एकलव्य आर्चरी अकादमी की गुरुवारी सोय का झारखंड टीम में हुआ चयन

Kiriburu : सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की महिला तीरंदाज गुरुवारी सोय का चयन झारखंड आर्चरी टीम में किया गया. गुरुवारी सोय राजस्थान के निमराना, अलवर में 23 और 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली 39वें एनटीपीसी सब-जूनियर नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. गुरुवारी सोय चाईबासा की रहने वाली है. उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड आर्चरी टीम के लिये सेलेक्शन ट्रायल 16 मार्च को आयोजित किया गया था. इसमें गुरुवारी सोय 60 मीटर निशाना में 618 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. इस सेलेक्शन ट्रायल में टाटा आर्चरी अकादमी की श्रृष्टि व्यास 630 अंक के साथ प्रथम और जेएसएसपीएस की अनुपा कुमारी 626 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Kiriburu-archer-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputation-of-eye-specialist-doctor-in-sadar-hospital-on-the-day-of-holi/">चाईबासा

: होली के दिन सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक की हुई प्रतिनियुक्ति
गुरुवारी सोय की इस सफलता के लिये एकलव्य आर्चरी अकादमी के समन्वयक नवीन कुमार सोनकुशरे और कोच राजेन्द्र गुईया ने बधाई दी है. राजेन्द्र गुईया ने बताया कि हमारे अकादमी से तीन तीरंदाज शिव शंकर मैती, स्नेहलता बोदरा और अंशिका कुमारी सिंह जम्मू-कश्मीर में 21 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली 41वें सीनियर नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में एसपीएसबी टीम की ओर से भाग लेंगे. हमारे चार तीरंदाजों का चयन दो अलग-अलग प्रतियोगिता के लिये होना गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि चारों तीरंदाज पदक जीत कर लौटेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp