Kiriburu : झारखंड सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना का लाभ आम जनता को पूरी तरह से मिले, इसके लिए किरीबुरु पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किडो की अध्यक्षता में शनिवार को फुटबॉल मैदान में ग्रामसभा हुई. इसमें जेएसएलपीएस से जुड़े लोग भी शामिल हुए. इस ग्राम सभा में पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं, पुरुष, शिक्षक, पशुपालन विभाग, एसएचजी महिला समूह आदि से जुड़े लोग पहुंचे. ग्राम सभा का शुभारम्भ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. ग्राम सभा में आए विभिन्न हाटिंग व बस्तियों के लोगों ने शौचालय, राशन कार्ड, वृद्धा-विधवा पेंशन, नाली, सोलर लाइट, पेयजल, जर्जर सड़क आदि की समस्या उठाकर उसका यथाशीघ्र समाधान की मांग की. इस दौरान किरीबुरु कि सहियाओं ने कहा कि किरीबुरु का सरकारी उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन जर्जर है. इस वजह से संस्थागत प्रसव कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन इसके लिए नया भवन का निर्माण और संस्थागत प्रसव से संबंधित महिलाओं को जरूरी स्थानों पर ले जाने हेतु एक ममता वाहन की व्यवस्था की जाए. प्रोस्पेक्टिंग उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में अतिरिक्त वर्गकक्ष, लड़कियों के लिए कॉमन रुम, स्कूल मैदान, चहारदीवारी का निर्माण आदि किया जाए. महिला समूहों के लिए कार्यालय की सुविधा आदि हो. इस मामले में मुखिया पार्वती किडो ने बताया कि पंचायत फंड से कुछ समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके अलावे अन्य समस्याओं का समाधान हेतु अंचल व प्रखंड विकास कार्यालय के अलावे डीएमएफटी विभाग के पास रख उसका समाधान कराया जाएगा. हालांकि यह पंचायत का शत प्रतिशत हिस्सा सेल का लीज क्षेत्र व सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र में आता है, जिस कारण दोनों विभागों से एनओसी लेना होता है. इसमें कई मामलों में एनओसी नहीं मिल पाता है. इस मामले को भी उच्च अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के पास रखा जाएगा. इस दौरान कनक मिश्रा, अनिल कुमार शुक्ला, सोमनाथ पति, प्रतिमा सिंह, कुमुद हेम्ब्रम आदि सैकड़ों मौजूद थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ दिलाने के लिए मुखिया ने की ग्रामसभा

Leave a Comment