Kiriburu (Shailesh Singh) : रविवार दोपहर लगभग 12 बजे से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा हो रही है. इससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. वर्षा की वजह से किरीबुरू का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री एवं अधिकतम 27 डिग्री तक हो गया है. बारिश होने से किसान काफी खुश है, क्योंकि इससे उनकी पैदावार बेहतर होगी. सारंडा के प्रायः किसान वर्षा आधारित हीं फसल लगाते हैं. उनकी पूरी खेती वर्षा पर निर्भर रहती है. वर्षा नहीं होने से फसल अच्छी नहीं होती है. दूसरी तरफ वर्षा की वजह से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर की सड़कें विरान हो गई है. लोग घरों में अथवा सुरक्षित स्थानों पर छिपकर वर्षा बंद होने का इंतजार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-water-supply-scheme-is-closed-in-jamua-for-six-months-villagers-worried-for-drinking-water/">चाकुलिया
: जमुआ में छह माह से बंद है जलापूर्ति योजना, पेयजल के लिए परेशान ग्रामीण [wpse_comments_template] फोटोः- मेघाहातुबुरु स्थित मीना बाजार में वर्षा की तस्वीर
किरीबुरू : मेघाहातुबुरू में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Leave a Comment