Search

किरीबुरु : बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्शन कटने से फाटक के दोनों ओर लगा जाम

Kiriburu : बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी क्रॉस करते समय शुक्रवार को ट्रैक्शन लाइन कट होने के कारण लंबे समय तक क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी जाम लगी रही. ट्रैक्शन लाइन में बिजली नहीं रहने की वजह से मालगाड़ी क्रॉसिंग पर खड़ी हो गई. इस वजह से लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम लगा रहा. बड़ाजामदा थाना के समीप मुख्य सड़क पर स्थित इस क्रॉसिंग से प्रतिदिन हजारों मालवाहक, यात्री बसें समेत छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-two-groups-fight-over-minor-dispute-over-garbage-removal-seven-injured/">जगन्नाथपुर:

कचरा हटाने के मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, सात घायल
अनेक वाहन इमरजेंसी सेवा से जुड़े रहते हैं. शाम लगभग 6 बजे के करीब इस जाम से लोग काफी परेशान दिखे, क्योंकि दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने की वजह से लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना नहीं हो सके. ऐसे भी इस क्रॉसिंग से कोई भी ट्रेन अथवा मालगाड़ी गुजरने के बाद भी जब तक बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन से इस क्रॉसिंग की चाबी नहीं खोली जाता है तब तक क्रॉसिंग गेट नहीं खुलता. इस समस्या से ऐसे भी लोग प्रतिदिन परेशान रहते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp