Search

किरीबुरुः गुवा-मनोहरपुर मार्ग पर घाटकुड़ी गांव के समीप पेड़ गिरने से यातायात ठप

Kiriburu: गुवा-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर घाटकुड़ी गांव के समीप एक पेड़ गिरने की वजह से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप है. उक्त पेड़ 26-27 मार्च की रात गिरने की बात कही जा रही है. पेड़ मुख्य सड़क के बीच गिरा है जिससे बड़े वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. हालांकि छोटे वाहन सड़क के किनारे से जैसे-तैसे पार हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-beheaded-body-of-youth-found-in-bodams-saldaha/">जमशेदपुर:

बोड़ाम के सालदहा में युवक की सिर कटी लाश बरामद

पेड़ नहीं हटाने से लोग परेशान

सड़क पर गिरे पेड़ को समाचार लिखे जाने तक वन विभाग द्वारा काटकर नहीं हटाया गया है जिससे लोग परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि गुवा, बडा़जामदा, बड़बिल आदि क्षेत्र के लोग मनोहरपुर व राउरकेला जाने के लिये इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इसे भी पढ़ें: शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है
[wpdiscuz-feedback id="v25xsxobqk" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp