Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ॐ शांति स्थल मंदिर के नीचे एक पेड़ गिर जाने की वजह से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. यह पेड़ तेज आंधी की वजह से गिरा है. हालांकि कुछ घंटे बाद पेड़ को काटकर हटा दिया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हो गया है. इसे भी पढ़ें : श्रावणी">https://lagatar.in/june-26-read-important-news-of-jharkhand-and-country-and-world-in-shubham-sandesh/">श्रावणी
मेला में 8650 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, पत्नी के चक्कर में बुरे फंसे डीआरएम, देश में बुलडोजर टेरर चल रहा है : पी. साईनाथ, झामुमो-कांग्रेस को 12, लेफ्ट-राजद को 1-1 सीट समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]
किरीबुरु : बड़ाजामदा मार्ग पर पेड़ गिरने से कुछ घंटे आवागमन रहा ठप

Leave a Comment