Search

किरीबुरु : पंचायत चुनाव को लेकर सेलकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एंव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में शामिल होने वाले सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों को 4 मई को सामुदायिक भवन किरीबुरु में प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ किया गया. प्रशिक्षण चार और पांच मई को दो-दो सत्र में दिया जायेगा. प्रशिक्षण में दोनों खदानों के लगभग 650 से अधिक सेलकर्मी प्रशिक्षण लेंगे. इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-observer-appointed-for-panchayat-elections-complaint-will-get-one-hour/">जमशेदपुर

: पंचायत चुनाव के लिए किया गया ऑब्जर्वर नियुक्त, शिकायत को मिलेंगे एक घंटे

महत्वपूर्ण कार्य करने है

[caption id="attachment_302823" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/W-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> प्रशिक्षण में शामिल सेलकर्मी[/caption] सेलकर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रशिक्षण कोषांग के प्रशिक्षक हरिनारायण सिन्हा, संजीव देव बर्मन, बिनोद तिवारी एंव अनिल कुमार ने दिया. प्रशिक्षण के दौरान सेलकर्मियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्यों कहा जाता है उसकी जानकारी के अलावे मतदान अवधि के पूर्व, मतदान अवधि के दौरान तथा मतदान अवधि के उपरान्त चुनाव कर्मियों को क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य करने हैं ताकि निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके, उसकी जानकारी दी गई. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी- एक, दो और तीन के कार्यों को विस्तृत जानकारी दी गई. चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों, विधिक लिफाफा, गैर विधिक लिफाफा आदि की भी जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-140-ward-members-elected-unopposed-elections-will-be-held-in-70-wards-eight-wards-vacant/">चाकुलिया:

निर्विरोध चुने गए 140 वार्ड सदस्य, 70 वार्ड में होगा चुनाव, आठ वार्ड रिक्त

 उलंघन कोई नहीं करें

सेलकर्मियों को बताया गया की मतदान से पूर्व सुरक्षा कर्मी सुरक्षा की दृष्टिकोण से आपको रुट चार्ट का पालन कराते हुए सेक्टर में पहुंचायेंगे. रूट चार्ट का उलंघन कोई नहीं करें. क्योंकि रूट चार्ट को काफी मेहनत से तथा रास्ते की जांच व आरओपी लगाकर बनाया जाता है. प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदानकर्मी अपने बूथ क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के घर रूकने से बचें, क्योंकि इससे विवाद भी बढे़गा और परेशानी बढे़गी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp