Search

किरीबुरु : 12 और 13 अप्रैल को ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत की जाएगी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Kiriburu-bijli-thap-257x300.jpg"

alt="" width="257" height="300" /> Kiriburu : बिजली विभाग ने 132 केवी केन्दपोसी-नोवामुंडी ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत के लिए 12 और 13 अप्रैल को शटडाउन लिया है. सुबह 9:00 बजे से दोपहर एक बजे तक मरम्मत का काम किया जायेगा. यह शटडाउन लेकर लाइन के क्षतिग्रस्त जम्पर की मरम्मत, क्षतिग्रस्त डिस्क इंसुलेटर बदलना सहित लाइन के निवारक रख-रखाव कार्य किया जायेगा. शटडाउन अवधि के दौरान जीएसएस नोवामुंडी में बिजली ठप रहेगी. 132 केवी टिस्को फीडर और 33 केवी सेल फीडर से इसके लिये सहमति ली गई है. विभाग ने इसके लिए मैसेज भी जारी किया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-the-heat-of-the-girl-student-who-came-to-take-the-matriculation-examination-her-health-deteriorated/">सरायकेला

: मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंची छात्रा की गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp