Search

किरीबुरू : तेज हवा-बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में गिरे पेड़, रात से बिजली आपूर्ति भी ठप

Kiriburu (Shailesh Singh) : चक्रवाती तूफान का व्यापक असर किरीबुरू-मेघाहातुबुरु व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. तूफान की वजह से सारंडा समेत सभी क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा व तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं, तेज हवा के कारण किरीबुरू स्थित मंगलाहाट के शेड पर एक विशाल साल (सखुआ) का पेड़ गिर गया, जिससे पूरी शेड टूट गई है. हालांकि किस्मत अच्छी थी की शेड के नीचे कोई दुकान नहीं लगा था अथवा कोई नहीं था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इस शेड के नीचे केवल मंगलवार के दिन दुकानें लगती है, लेकिव बाकी दिन भी लोग बैठे रहते हैं. इसे भी पढ़े : बाप">https://lagatar.in/baap-re-this-is-ring-road-130-potholes-in-62-km-read-full-news/">बाप

रे… ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े, पढ़ें पूरी खबर

बारिश से लेक गार्डन तालाब पूरी तरह से भरा, बांध के ऊपर से बह रहा पानी

[caption id="attachment_393672" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lake-garden.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> लेक गार्डन के जलस्तर में हुई वृद्धि.[/caption] इस आंधी व वर्षा की वजह से सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों पेड़ गिर गए हैं. लेक गार्डन तालाब भी पूरी तरह से भर चुका है. साथ ही तालाब का पानी पुलिया के पास बने बांध के ऊपर से बह रहा है. वहीं, बरसात के मौसम में ठंड भी इस कदर बढ़ गई है, कि लोग गर्म कपड़े पहनने व घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. वर्षा व तेज हवाओं की वजह से किरीबुरू व मेघाहातुबुरु शहर में शुक्रवार रात लगभग डेढ़ बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. पेड़ की डालियां भी इस कदर हिलोरे मार रही है कि कब किस पेड़ की डाली टूट कर किस पर गिर जाये, जिससे जानमाल का भारी नुकसान पहुंचे यह कहा नहीं जा सकता है. इसे भी पढ़े : अंधेरे">https://lagatar.in/roads-in-the-dark-157-street-lights-damaged-on-the-streets-of-the-capital-ranchi-with-vip-moment/">अंधेरे

में सड़कें… राजधानी रांची के वीआईपी मूवमेंट वाली सड़कों पर 157 स्ट्रीट लाइट खराब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp