Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु प्रबंधन ने बैंक मोड़, ओपेन थियेटर और बिरसा स्मारक क्षेत्र का सौंदर्यीकरण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास तेज कर दिया है. इसी क्रम में ओपेन थियेटर व बिरसा स्मारक के बीच में एक आकर्षण फाउंटेन (फव्वारा) लगाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों से लैश इस फव्वारे का बीती रात सफल ट्रायल किया गया. फिलहाल इस स्थान पर अभी सौंदर्यीकरण का काम बाकी है. कार्य संपन्न होने के बाद किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय और महाप्रबंधक (सिविल) डी बी जयकर इस फाउंटेन का विधिवत उद्घाटन करेंगे. बता दें कि बीते कुछ महीनों के दौरान किरीबुरु प्रबंधन अपने टाउनशिप के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इस क्रम में टाउनशिप की लगभग सभी सड़कों का निर्माण करा दिया गया है. प्रोस्पेक्टिंग और मुर्गापाडा की कुछ सड़कों का निर्माण होना सिर्फ बाकी है.
[wpse_comments_template]