- पुलिस संस्मरण दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Kiriburu (Shailesh Singh) : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सोमवार को पुलिस केन्द्र, चाईबासा स्थित शहीद स्मारक पर शहीद दिवस मनाया गया. समारोह में वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर एवं एसबीआई शाखा, चाईबासा द्वारा शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा : भाजपा के कद्दावर नेता रमेश उरांव ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 43 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने रक्तदान किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया. इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें : राजद की प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल, मुख्यमंत्री आवास से आया बुलावा