Search

किरीबुरू : नक्सलियों के गढ़ सारंडा में पूरे शान के साथ लहराया तिरंगा

Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ की डी/197 बटालियन कैंप परिसर में सहायक कमांडेंट नूपुर चक्रवर्ती द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटानागरा थाना प्रभारी, अधिनस्थ अधिकारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं नजदीक के ग्रामवासी शामिल हुये. सारंडा के जुम्बईबुरु कैंप परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ- एफ 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल ने झंडोत्तोलन किया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-group-of-kanwariyas-left-for-baba-dham-2/">चाकुलिया

: कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना

बच्चों के बीच मिठाई का किया गया वितरण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/jhandotolan3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बच्चों के बीच मिठाई बांटते सीआरपीएफ के जवान.इस दौरान जुम्बईबुरु एवं कलैता के स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों को खाना खिलाया गया. किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय, किरीबुरु थाना में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, इन्स्पेक्टर कार्यालय में एसआई रंजीत महतो ने झंडोत्तोलन किया एवं लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-group-of-kanwariyas-left-for-baba-dham-2/">चाकुलिया

: कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp