Search

किरीबुरू : झगड़े से परेशान पति ने सुपारी देकर करवा दी दूसरी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार

Kiriburu (Shailesh Singh) : मुफ्सिल थाना अंतर्गत बासा टोंटो गांव निवासी सोमवारी बानरा की हत्या मामले में आरोपी पति समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें पति चोकरो बानरा, उसकी पहली पत्नी सुनिता बानरा एवं दो अन्य व्यक्ति मुफ्फसिल तहना क्षेत्र के रहने वाले रवि रोशन पूर्ति व कमलेश बुतिया शामिल है. पूछताछ के बाद सभी को सोमवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 8 जनवरी की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुटिया गांव में एक महिला का शव पाये जाने की सूचना मिली थी. उसकी पहचान सोमवारी बानरा के रूप में हुई थी इसके बाद मृतका की मां पाण्ड्राशाली निवासी सुखमति हेम्ब्रम ने बेटी की हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-municipality-passed-map-of-four-storey-building-on-railway-land-in-jugsalai/">जमशेदपुर

: जुगसलाई में रेलवे की जमीन पर चार तल्ले भवन का नगरपालिका ने पारित किया नक्शा

पति ने सुपारी देकर करवायी थी हत्या

अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के पति चोकरो बानरा को गिरफ्तार किया गया. जिनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में संलिप्त उसकी पहली पत्नी सुनिता बानरा एवं दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सोमवारी बानरा की हत्या पति चोकरो बानरा एवं उसकी पहली पत्नी ने षडयंत्र रचकर 5 हजार रुपये की सुपारी देकर करवायी थी. आपसी झगड़े के कारण घटना को अंजाम दिया गयाछापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पवन चन्द्र पाठक, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना, मीनू कुमारी, थाना प्रभारी, महिला सदर थाना चाईबासा, पुअनि अभिषेक कुमार, मुफ्फसिल थाना चाईबासा, पुअनि दशरथ महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp