Search

किरीबुरुः ट्रक कारोबारी ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

Kiriburu : बड़ाजामदा के दिरीबुरु गांव निवासी घनश्याम यादव ने एसपी, एसडीपीओ किरीबुरु को आवेदन देकर उत्तर प्रदेश के कारोबारी व ट्रक मालिक की धोखाधड़ी से बचाने के लिए गुहार लगाई है. लगातार न्यूज से बातचीत में घनश्याम यादव ने बताया की वे पिछले 7 वर्षों से पुरानी वाहनों की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं. इसी कारोबार के तहत बड़बिल निवासी अपने एक साथी के साथ जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर गये थे. वहां साहिल ट्रेडर्स के मालिक अब्दुल रब से मुलाकात हुई. अब्दुल रब ने उत्तर प्रदेश निवासी निलकंठ ट्रेडर्स सह होटल के मालिक राजेन्द्र प्रसाद सिंह से उनकी मुलाकात कराई. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पास कई ट्रक थी. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सभी गाडि़यों की खरीद-बिक्री का लिखित अधिकार अब्दुल रब को दे दिया. इसके बाद मैंने वहां के न्यायालय में अब्दुल रब से एकरारनामा कर तीन पुराना लाईन ट्रक की खरीद 51 लाख रूपये में की थी. 51 लाख रूपये का भुगतान मैंने अपने बड़बिल व बड़ाजामदा स्थित विभिन्न बैंकों के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में अब्दुल रब के खाते में भेजा था. इसके बाद अब्दुल रब ने अपने वाहन चालकों के माध्यम से खरीदे गये सभी ट्रकों को हमारे साथ बडा़जामदा भेज दिया. अब्दुल रब ने बताया की सभी गाडि़यों का एनओसी 15-20 दिन में दे दिया जायेगा, लेकिन आज तक नहीं दिया गया. इसे भी पढ़ें :

वाहन चोरी का लगा रहा है आरोप

अब हालात यह है कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह की ओर से हमारे खिलाफ उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी कर ले जाने का एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है. वे धमकी दे रहे हैं कि झारखंड के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बडा़जामदा आ रहे हैं अपना वाहन ले जाने. घनश्याम यादव ने बताया की अगर ऐसा हुआ तो हम बर्बाद हो जायेंगे तथा आत्महत्या के अलावे हमारे पास कोई रास्ता नहीं रह जायेगा. इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने बडा़जामदा ओपी पुलिस से किया लेकिन शिकायत नहीं लिया गया. तब उन्होंने एसडीपीओ किरीबुरु और एसपी चाईबासा को आवेदन पूरे प्रमाण के साथ देकर न्याय की गुहार लगाई है. घनश्याम का कहना है कि हमारे द्वारा अब्दुल रब के खाते में भेजे गये 51 लाख रूपये की जांच की जाये. बिना पैसा मिले हम तीनों वाहन को लेकर जाने नहीं देंगे. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="k9wnaiasgb" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp