किरीबुरुः ट्रक कारोबारी ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, एसपी से लगायी न्याय की गुहार
Kiriburu : बड़ाजामदा के दिरीबुरु गांव निवासी घनश्याम यादव ने एसपी, एसडीपीओ किरीबुरु को आवेदन देकर उत्तर प्रदेश के कारोबारी व ट्रक मालिक की धोखाधड़ी से बचाने के लिए गुहार लगाई है. लगातार न्यूज से बातचीत में घनश्याम यादव ने बताया की वे पिछले 7 वर्षों से पुरानी वाहनों की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं. इसी कारोबार के तहत बड़बिल निवासी अपने एक साथी के साथ जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर गये थे. वहां साहिल ट्रेडर्स के मालिक अब्दुल रब से मुलाकात हुई. अब्दुल रब ने उत्तर प्रदेश निवासी निलकंठ ट्रेडर्स सह होटल के मालिक राजेन्द्र प्रसाद सिंह से उनकी मुलाकात कराई. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पास कई ट्रक थी. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सभी गाडि़यों की खरीद-बिक्री का लिखित अधिकार अब्दुल रब को दे दिया. इसके बाद मैंने वहां के न्यायालय में अब्दुल रब से एकरारनामा कर तीन पुराना लाईन ट्रक की खरीद 51 लाख रूपये में की थी. 51 लाख रूपये का भुगतान मैंने अपने बड़बिल व बड़ाजामदा स्थित विभिन्न बैंकों के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में अब्दुल रब के खाते में भेजा था. इसके बाद अब्दुल रब ने अपने वाहन चालकों के माध्यम से खरीदे गये सभी ट्रकों को हमारे साथ बडा़जामदा भेज दिया. अब्दुल रब ने बताया की सभी गाडि़यों का एनओसी 15-20 दिन में दे दिया जायेगा, लेकिन आज तक नहीं दिया गया. इसे भी पढ़ें :

Leave a Comment