Kiriburu (Shailesh Singh) : बड़ाजामदा-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर मालवाहक ट्रक (पीबी19एम-8540) पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह दुर्घटना छोटानागरा थाना अंतर्गत झाड़बेड़ा गांव के समीप 24 जून की अहले सुबह घटी है. वहीं, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक बड़ाजामदा से मनोहरपुर की तरफ जा रहा था. तभी घटनास्थल के समीप ढ़लान पर मौजूद तीखा मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक का आगे का हिस्सा पहाड़ से टकरा गया. हालांकि, इस दुर्घटना में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची है. लेकिन ट्रक को नुकसान पहुंचा है. [caption id="attachment_339587" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/badajamda-chhotanagra-kiriburu.jpg"
alt="" width="600" height="393" /> घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.[/caption]
इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-big-potholes-are-inviting-accident-on-the-road-going-from-barajamda-to-noamundi/">नोवामुंडी
: बड़ाजामदा से नोवामुंडी जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण [wpse_comments_template]
Leave a Comment