Search

किरीबुरु : बड़बिल की ओर जा रहा ट्रक होरोमोटो बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त

Kiriburu : ओडिशा स्थित बेसकैम्प (किरीबुरु) से बड़बिल की तरफ जा रहा ट्रक होरोमोटो बस्ती के समीप निर्माणाधीन मुख्य सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. उल्लेखनीय है कि बड़बिल के किरीबुरू चौक  से किरीबुरू बेसकैंप तक डीएमएफटी फंड से खदान प्रभावित अंचल के विकास के लिए 76 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और पुल का निर्माण कार्य बीकेआई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान एक तरफ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी काफी धीमी गति से कार्य कर रही है और डायवर्सन आदि भी ठीक से नहीं बनाया जा रहा है. इस समस्या को ठीक किया जाये. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-bolero-collided-with-a-bus-going-from-tata-to-kiriburu-and-fell-into-a-pit/">किरीबुरु

: टाटा से किरीबुरु जा रही बस से बोलेरो टकराकर गड्ढे में गिरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp