Kiriburu (Shailesh Singh) : बराईबुरु गांव के सामुदायिक भवन में गुरुवार को आयोजित बराईबुरु एवं टाटीबा गांव के ग्रामीणों की ग्राम सभा की बैठक में टाटा स्टील की टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के शामिल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने 23 सितम्बर की सुबह से हीं टीएसएलपीएल खदान को बंद कर उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप करने का निर्णय लिया है. बराईबुरु निवासी सह किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने बताया की उक्त दोनों गांवों की समस्या को लेकर बराईबुरू मुंडा जुनु पूर्ति, टाटीबा मुंडा हाजा हेम्ब्रम, बराईबुरु-टाटीबा ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम पूर्ति, नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा आदि ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर ठीक की गई 57 स्ट्रीट व 44 हाई मास्ट लाइटें, पेड़ों की छंटाई जारी
बैठक में टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन के अधिकारी को भी किया गया था आमंत्रित
इस बैठक में टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन के अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था. वह बैठक में शामिल होने की सहमति भी दी थी. लेकिन वह देर शाम तक बैठक में शामिल नहीं हुए. इससे दोनों गांव के ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि यह बैठक खदान से उत्पन्न समस्या व उसके समाधान को लेकर थी. जिसमें प्रबंधन को अपना पक्ष रखना था. उनके नहीं आने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है एवं इसी वजह से 23 सितम्बर से खदान का उत्पादन व माल ढुलाई को ठप करने का फैसला ग्रामीणों ने लिया है. जबतक समस्या के समाधान पर सकारात्मक चर्चा नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने समस्या के बाबत अभी कुछ नहीं बताया.




