Kiriburu : सारंडा जंगल स्थित गंगदा पंचायत के सबसे सुदूरवर्ती काशिया और पेचा गांव के बीच जंगल से होकर गुजरी 11 केवी विद्युत लाइन पर पेड़ की डाली टूटकर गिरने से तार टूट कर गिर गया. इस तार की चपेट में आने से काशिया गांव के ग्रामीणों के दो बैल और एक कुत्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना 4 मई की शाम लगभग 4 बजे की है. ग्रामीण मंगता सुरीन ने बताया की इससे ठीक एक माह पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे ही तार टूटकर गिरा था, जिसकी चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई थी. बुधवार की शाम को तेज आंधी आयी थी. उसी दौरान पेड़ की डाली टूटने से यह घटना घटी. इसे भी पढ़ें : पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-ddc-took-stock-of-the-preparations-of-the-polling-parties-at-the-dispatch-center/">पंचायत
चुनाव : डीडीसी ने डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों की तैयारियों का लिया जायजा उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल से 11 केवी लाइन गुजरी है और अनेक स्थानों पर लाइन किनारे बडे़-बडे़ पेड़ व उसकी डालियां हैं. ये डालियां अथवा पेड़ हमेशा विद्युत लाइन पर टूटकर गिरती रहती है. इससे कई बार तार टूटकर बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करती है. कई बार ग्रामीण तार की चपेट में आने से बचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग इन विद्युत लाइन के किनारे स्थित पेड़ अथवा डालियों की समय-समय पर छंटाई करते रहे और तार टूटने पर तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : सारंडा जंगल में करंट लगने से दो बैल की मौत, ग्रामीणों में गुस्सा

Leave a Comment