Kiriburu : सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत सोनापी गांव में हल्की हवा चलने के बाद करंट प्रवाहित केबल तार से लगे दो बिजली के खंभे गिर गये. हालांकि, खंभों के गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विदित हो कि दोनों बिजली के खंभे गांव के ग्रामीण मथुरा सुरीन व हुरी सुरीन के घर के पास स्थित थे. ग्रामीणों ने बताया की बिजली खंभे से लगे केबल तार में निरंतर करंट प्रवाहित हो रही है, जिससे कभी भी बड़ी घटना की संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग नया पोल गाड़ इस समस्या को अविलंब ठीक करे या जमीन पर गिरे करंट प्रवाहित केबल तार को जल्द हटाये.
इसे भी पढ़ें : आसनसोल उपचुनाव में हिंसा की खबर , भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र का आरोप, टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला किया
केबल तार के माध्यम से होती है बिजली की आपूर्ति
ग्रामीणों ने कहा कि यदि किसी वजह से केबल का ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा कट गया तो वहां से करंट प्रवाहित होगा, जिसमें सटकर ग्रामीण या पालतू जानवर मर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल क्षेत्र होने की वजह से यहां के गांवों में बिजली आपूर्ति केबल तार के माध्यम से होती है. ताकि पेड़ व उसकी डाली के पोल व तार पर गिरने से भी दुर्घटना की संभावना कम रहे. सारंडा के प्रायः गांवों में बिजली पहुंचाने के लिये गाड़े गये बिजली के खंभो की स्थिति दयनीय है. अर्थात सैकड़ों पोल टेढ़े व जर्जर स्थिति में है. जिसके वर्षा व आंधी में धारासायी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया में हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाला गया अखाड़ा जुलूस