Search

किरीबुरु : बड़ाजामदा में रात में दुकानों की निगरानी के लिए रखे जाएंगे दो नाइट गार्ड

Kiriburu : बड़ाजामदा थाना में शनिवार को इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का की अध्यक्षता में बड़ाजामदा के दुकानदारों और पुलिस की विशेष बैठक हुई. इसमें बड़ाजामदा के दुकानों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दुकानदारों की एक कमेटी गठित की गई. कमेटी में अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सचिव सत्येंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव के अलावे लगभग पंद्रह दुकानदारों को सदस्य बनाया गया है. दुकानदारों ने बताया कि बड़ाजामदा में 120 से अधिक दुकानें हैं. सभी दुकानदार 100-100 रुपए हर माह सहयोग राशि उक्त कमेटी को देंगे. सहयोग राशि से दो नाइट गार्ड की नियुक्ति करेंगे. दोनों गार्ड रात्रि लगभग 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे बाजार की निगरानी करेंगे. नाईट गार्ड का सम्पर्क नम्बर बड़ाजामदा पुलिस व दुकानदारों को दिया जाएगा. [caption id="attachment_236382" align="aligncenter" width="435"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/BADAJAMDA-THANA-11-300x200.jpg"

alt="" width="435" height="287" /> बैठक में उपस्थित दुकानदार.[/caption] इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा,">https://lagatar.in/accidents-due-to-half-finished-and-high-speed-breakers-on-the-roads-of-barajamda-noamundi-jagannathpur/">बड़ाजामदा,

नोवामुंडी, जगन्नाथपुर की सड़कों पर बने आधे-अधूरे और ऊंचे स्पीड ब्रेकर से हो रही दुर्घटनाएं
बड़ाजामदा पुलिस पदाधिकारियों का नम्बर भी नाइट गार्ड के पास रहेगा, ताकि वे विकट परिस्थिति में सम्पर्क कर सकें. बड़ाजामदा पुलिस भी देर रात तक पैदल या वाहन से निरंतर गश्ती करेगी. इसके अलावे अन्य समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय व एक-दूसरे के सहयोग से दूर किया जायेगा. इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का ने भी दुकानदारों और आम जनता को भरोसा दिया कि पुलिस जनता की सेवा हेतु सदैव तैयार है. कोई भी समस्या हो तो बिना संकोच के पुलिस से सम्पर्क करें. जनता व पुलिस के संयुक्त प्रयास से ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा. बैठक में थाना प्रभारी बासुदेव टोप्पो, जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया राजा तिर्की, संतोष प्रसाद, अशोक दास, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव आदि दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp