Search

किरीबुरू : बडा़जामदा में दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

Kiriburu (Shailesj Singh) : बडा़जामदा ओपी अंतर्गत बोकना स्कूल के समीप दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक संख्या जेएच06एम-6209 पर सवार मेघाहातुबुरु निवासी युवक सोना सिंह बानरा गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि दूसरे बाइक ओआर09एल-4204 पर सवार बराईबुरु गांव निवासी युवक जोजो गिलुवा को हल्की चोटे आयी है. गंभीर रुप से घायल सोना सिंह बानरा को उसी रास्ते लौट रहे किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने घटनास्थल पर पडा़ देख तत्काल अपने वाहन से टाटा स्टील के नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-organized-fire-chat-interview-in-xlri/">जमशेदपुर

: XLRI में विद्यार्थियों ने फायर चैट इंटरव्यू का किया आयोजन
बताया जा रहा है कि सोना सिंह बानरा का बायां पैर पूरी तरह से टूट गया है एंव सिर में भी गंभीर चोटें आयी है. वह अचेत स्थिति में है. जबकि जोजो गिलुवा को बडा़जामदा स्थित एक दवा दुकान में प्राथमिक उपचार कराया गया. बडा़जामदा पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायल सोना सिंह बानरा की जेब में कुछ कागजात मिले है, जिसमें मेघाहातुबुरु ड्राइवर एसोसिएशन का सदस्य होने का पहचान पत्र आदि पाया गया है. वह जिस बाइक पर सवार था उस बाइक का रजिस्ट्रेशन अर्जुन सुम्ब्रई नामक व्यक्ति के नाम पर है. घायल युवक सोना सिंह बानरा किरीबुरू बैंकमोड़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp