Search

किरीबुरू : अमृत महोत्सव के तहत सारंडा के कुमडी गांव उत्क्रमित विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन द्वारा आजादी का 75 वाँ वर्षगांठ को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के कुमडी गांव स्थित उत्क्रमित विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा वार्ता एंव जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. [caption id="attachment_351551" align="aligncenter" width="548"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-amrit-mahotsaw-2.jpeg"

alt="" width="548" height="365" /> केंद्रीय विधालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-3-new-corona-infected-patients-found-in-the-district-number-of-active-cases-rises-to-19/">सरायकेला

: जिले में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 19
सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन आगामी एक सप्ताह तक अपने खादान क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसके जरीए प्रबंधन सेलकर्मियों, शहरवासी व आसपास के गांवों को एक सूत्र में बांधकर अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में लगी है. आज के इस कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक सिविल राम बाबू डोराडाला, सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा मानस रंजन राउत, वरिष्ठ प्रबंधक पीएंडए आलोक कुमार वर्मा, जीडीएमओ डॉ केभीबी बसंत रायडू, सरगिया अंगारिया आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp