Search

किरीबुरु : अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

Kiriburu : खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के भालूटोली के पास छह मई को रात 9 बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से गुमला निवासी 45 वर्षीय मंजेश टोप्पो बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर  स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल मंजेश को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडरा पहुंचाया गया. जहां मंजेश टोप्पो को स्वास्थ्य कर्मियों ने मृत घोषित कर दिया. स्कूटी सवार तोरपा से गुमला की ओर जा रहा था. [caption id="attachment_304743" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> मृतक मंजेश[/caption] मृतक मंजेश टोप्पो को सर पर गंभीर चोट लगी थी. वाहन की टक्कर के बाद स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक स्कूटी पर सवार था.  टक्कर मारने वाला वाहन सवार मौके से भागने मे सफल रहा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-murder-of-sonapos-youth-after-getting-off-saranda-passenger-train-at-duniya-station/">चक्रधरपुर

: दुनिया स्टेशन में सारंडा पैसेंजर ट्रेन से उतारकर सोनापोस के युवक की हत्‍या

 सिपाही के पद पर कार्यरत था

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/4-1-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/5-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> घटना के समबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मंजेश टोप्पो किरीबुरु थाना में काफी वर्षों तक सिपाही के पद पर कार्यरत था. अभी हाल ही उनका तबादला चाईबासा हुआ था. वह गुमला जिले का रहने वाला था और अपने घर जाने के क्रम में ही दुर्घटना में अपनी जान गवां बैठा. मंजेश की मौत की खबर से किरीबुरु थाना के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है. [wpse_comments_template]   फोटोः- मृतक मंजेश की तस्वीर व दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp