Search

किरीबुरु : केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में 12 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को लगाया गया वैक्सीन

Kiriburu :  केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में आज कोविड-19 टीकाकरण के लिये विद्यालय प्रांगण में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 300 से अधिक 12 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वैक्सीन दिया गया. सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने के उपरांत प्रातः10 बजे से अनिवार्य रूप से विद्यालय में वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है. उक्त आयु वर्ग की छात्र-छात्राएं अपने साथ आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी व मोबाइल नंबर लेकर विद्यालय गए थे. इसे भी पढ़ें : एलआईसी">https://lagatar.in/big-news-about-lic-ipo-company-again-submitted-drhp-to-sebi/">एलआईसी

आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, कंपनी ने फिर से सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर

सुबह आठ बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची

विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय आ गई थी. हालांकि बच्चों की आज परीक्षा थे इसलिये वैक्सीन देने का कार्य सुबह 10 बजे के बाद प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि आज परीक्षा खत्म होने के बाद 22 मार्च से 31 मार्च तक स्कूल में छुट्टी रहेगी और एक अप्रैल से पुनः स्कूल खोला जाएगा. इसे भी पढ़ें : गंधबनिक">https://lagatar.in/gandhbanik-caste-gets-benefit-of-ews-in-the-center-obc-reservation-in-state/">गंधबनिक

जाति को केंद्र में EWS का और राज्य में मिलता है OBC आरक्षण का लाभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp