आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, कंपनी ने फिर से सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर
सुबह आठ बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय आ गई थी. हालांकि बच्चों की आज परीक्षा थे इसलिये वैक्सीन देने का कार्य सुबह 10 बजे के बाद प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि आज परीक्षा खत्म होने के बाद 22 मार्च से 31 मार्च तक स्कूल में छुट्टी रहेगी और एक अप्रैल से पुनः स्कूल खोला जाएगा. इसे भी पढ़ें : गंधबनिक">https://lagatar.in/gandhbanik-caste-gets-benefit-of-ews-in-the-center-obc-reservation-in-state/">गंधबनिकजाति को केंद्र में EWS का और राज्य में मिलता है OBC आरक्षण का लाभ [wpse_comments_template]

Leave a Comment