Search

किरीबुरू : गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वैशाखी पर्व

Kiriburu : किरीबुरू के कलगीधर गुरुद्वारा में सीखों का ऐतिहासिक  पर्व वैशाखी  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . वैशाखी पर्व से पूर्व गुरुद्वारा में स्थापित निशान साहब को पहले दुध, दही आदि से नहलाकर उनका चोला बदला गया. इस दौरान गुरुद्वारा के बाबाजी दलबीर सिंह एंव माता सुरेन्द्र कौर द्वारा पिछले एक माह से पूजा पाठ निरंतर किया जा रहा है. वैशाखी के अवसर पर सीख समुदाय से जुड़े स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. [caption id="attachment_289273" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/weshakhi-300x147.jpeg"

alt="" width="300" height="147" /> निशान साहब को नहलाते सिख समुदाय के लोग[/caption] इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-more-than-60-percent-womens-participation-in-village-government/">आनंदपुर

: गांव की सरकार में 60 फीसदी से अधिक महिलाओं की भागीदारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/waishakhi-3-300x150.jpeg"

alt="" width="300" height="150" />

लंगर का भव्य आयोजन किया गया है

दोपहर में गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर अवतार सिंह, ज्ञान सिंह, सुखवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, सरजीत सिंह, सलविन्द्र सिंह, मनजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुख्तार सिंह, निर्मल सिंह, गीता कौर, सीमा कौर, काश्मीर कौर, अनीता सांडिल, चंदना बेहरा, रीमा कौर, दीपा कौर, कमलजीत सिंह, जगजीत सिंह गिल, बित्ती कौर उपस्थित थे . https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/waishakhi-2-300x198.jpeg"

alt="" width="300" height="198" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp