Kiriburu : किरीबुरु के बस स्टैंड, चर्च रोड, मेघाहातुबुरु के काली मंदिर, गुवा के कुशुम घाट काली मंदिर समेत विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रख कर पूजा-अर्चना की. सुहागिनों ने वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधा और माता सावित्री का ध्यान कर पति की लंबी आयू की कामना की. पूजन के बाद महिलाओं ने अपने पति व अन्य लोगों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद पति को मीठा पानी पिलाकर बांस के पंखे से हवा दिया. वट सावित्री का व्रत वैवाहिक और दांपत्य जीवन को सुखी बनाने तथा अल्पायु योग को दीर्घ आयु में बदलने के लिए किया जाता है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/30may4a.jpg"
alt="" width="600" height="270" /> [caption id="attachment_320575" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/puja34.jpg"
alt="" width="600" height="270" /> किरीबुरु बस स्टैंड स्थित बरगद पेड़ के पास पूजा करती कुछ महिलाएं.[/caption]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/30may4-300x280.jpg"
alt="" width="300" height="280" /> माना जाता है कि वट वृक्ष की छांव में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन देवी सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था. तभी से इस दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है. मान्यताओं के आधार पर हिंदू धर्म में महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए इस दिन बरगद वृक्ष की पूजा करती है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-407-and-bike-collide-in-kharsawan-burudih-driver-serious/">जमशेदपुर:
खरसावां बुरूडीह में 407 व बाइक में टक्कर, चालक गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment