Search

किरीबुरु : सतर्कता अधिकारी ने ग्रामीणों के बीच चलाया सतर्कता अभियान

Kiriburu (Shailesh Singh) : सतर्कता जागरुकता सप्ताह के मद्देनजर सतर्कता विभाग सेल, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सतर्कता अधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक सुमित कुमार के नेतृत्व में सेल, किरीबुरु के सीएसआर गांव पचरी (ओडिशा) में सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम में भारी तादाद में ग्रामीण शामिल हुये. सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि यह गांव सेल के सीएसआर गांव के अधीन आता है. इस गांव के विकास हेतु सेल प्रबंधन समय-समय पर विकास योजनाएं चलाती है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur:">https://lagatar.in/jamshedpur-candidates-and-their-representatives-became-aware-of-the-guidelines-of-the-election-commission/">Jamshedpur:

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत हुए प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि
इन विकास योजनाओं में अगर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या अनियमितता होती है तो आप सेल के एपेक्स कार्यालय, किरीबुरु में स्थित सतर्कता विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद सतर्कता विभाग मामले की जांच करेगी. अगर भ्रष्टाचार या अनियमितता पायी गयी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन किस गांव में क्या विकास कार्य करा रही है उससे हमारे विभाग को कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ भ्रष्टाचार रोकना हमारा काम है. उन्होंने ग्रामीणों को अपना नम्बर भी उपलब्ध कराया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-jmm-made-strategy-to-surround-babulal-in-dhanwar/">गिरिडीह

: झामुमो ने धनवार में बाबूलाल को घेरने की बनाई रणनीति
सुमित कुमार ने बताया कि सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान के लिये सतर्कता विभाग है जो सेल में तमाम प्रकार के भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु काम करती है. इसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं है, जिस वजह से सेल के सारे स्टेक होल्डर जैसे सेल के अधिकारी, कर्मचारी, ठेका मजदूर, ठेकेदार, घरेलू महिलायें, स्कूली बच्चे व ग्रामीणों के बीच यह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों के बीच फूड पैकेट आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में किरीबुरु खदान के प्रबंधक (सीएसआर) बी बासा, बोलानी के सरपंच आदि लगभग 70-80 ग्रामीण शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp