पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर [caption id="attachment_287159" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="333" /> बंद पड़ी एसएमको खदान का काटा गया धर्म कांटा (वर्तमान तस्वीरें).[/caption]
पिछले दिनों गिरोह ने पुलिया व चेकडैम का किया निरीक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस गिरोह द्वारा पिछले दिनों सारंडा स्थित कुमडीह में सेल द्वारा बनाये गये पंप हाउस व उसके बगल में बने पुलिया व चेकडैम का निरीक्षण व रेकी किया गया है. गौरतलब है कि इन दोनों स्थानों पर भारी पैमाने पर लोहा लगा हुआ है, जिसे स्क्रैप तस्कर काटकर ले जाने की योजना बनाये हुये है. इसके अलावा रांगरिंग गांव में पड़े सेल प्रबंधन के लोहे , बड़े स्क्रैप मशीन को भी वे गैस कटर से काट ले जाने की तैयारी में हैं.ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि ये स्क्रैप माफिया सारंडा के गांव क्षेत्रों में महुआ, बकरा आदि खरीदने की आड़ में घुसते हैं और उक्त समानों की रेकी कर बाद में रात के समय काट ले जाते हैं. इन तस्करों में उड़ीसा के बड़बिल थाना व अन्य क्षेत्र के चोर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-girl-showed-strength-in-ramnavmi-procession-mla-honored/">कोडरमा: रामनवमी जुलूस में युवती ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, विधायक ने किया सम्मानित
भारी पैमाने पर लकड़ियों की भी हो रही तस्करी
उनका कहना है कि तस्कर लोहे के स्क्रैप के अलावा सारंडा से भारी पैमाने पर लकड़ियों की तस्करी की भी योजना बना रहे हैं. इसके लिये वे सारंडा के कुछ लकड़ी तस्करों अथवा कारोबारियों के भी सम्पर्क में हैं. ऐसे में सारंडा के ग्रामीण इस बात से भयभीत हैं कि कहीं इनके कुकृतियों की वजह से वह बदनाम न हो जाये अथवा झूठे मुकदमे में न फंस जाये. यदि समय रहते इस गिरोह के लोगों को नहीं पकड़ा गया तो सेल की खदान प्रबंधनों समेत आम लोगों की परेशानी ये स्क्रैप तस्कर बढ़ा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-teams-rewarded-for-maintaining-peace-in-ram-navami-procession/">धनबाद: रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर तीन दल पुरस्कृत [wpse_comments_template]

Leave a Comment