: विधायक ने शिक्षा मंत्री से तीन विद्यालय भवन का निर्माण कराने की मांग की
एक चोर के पास से दो आधार कार्ड जब्त
[caption id="attachment_439355" align="aligncenter" width="439"]alt="" width="439" height="586" /> चोर का दो आदार कार्ड.[/caption] पकडे़ गये बकरी चोरों में एक चोर जगन्नाथपुर के ढीपासाई निवासी विजु कुम्हार के पात से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद किया गया है. एक हीं व्यक्ति के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड का होना भी एक बड़ा अपराधिक मामला है. उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र के गांवों से पिछले कुछ दिनों से बकरियों की खूब चोरी हो रही थी. रोवाम निवासी बिरंची गोप और अजीत गोप की एक-एक, दुईया गांव निवासी देवेन चेरवा का चार, बियूबेड़ा निवासी गोपाल कोड़ा की तीन, घाटकुड़ी गांव निवासी गोमारी चाम्पिया की दो खस्सी अथवा बकरी को अज्ञात चोर उठाकर ले गए थे. यह चोर दिन अथवा शाम में बोलेरो से आते थे. ग्रामीण इन्हें आम यात्री समझकर इन पर शक नहीं करते. यह लोग मुख्य सड़क पर गुजरने के दौरान सड़क पर बैठी बकरियों को देख मौके की तलाश में लग जाते हैं. जब कोई ग्रामीण बकरी के आसपास नहीं होता तो यह अचानक वाहन लेकर बकरी के पास पहुंचते हैं और उन्हें हरे पत्ते दिखाकर उसे पकड़कर बोलेरो में लोड कर फरार हो जाते थे. ये चोर बकरी चोरी कर संभवतः नुईया से लिपूंगा गांव होते हुए अन्यत्र फरार हो जाते थे. [caption id="attachment_439357" align="aligncenter" width="566"]
alt="" width="566" height="425" /> जब्त गाड़ी.[/caption] इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-in-the-name-of-cleanliness-committee-in-burudih-dam-amount-is-being-recovered-illegally/">घाटशिला
: बुरुडीह डैम में स्वच्छता समिति के नाम पर अवैध तरीके से वसूली जा रही है राशि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी पकडे़ गये चोरों ने पुलिस को बताया है कि बकरी चोरी के काम में झारखण्ड एंव ओडिशा के कई गिरोह सक्रिय हैं. सभी वाहन से अलग-अलग थाना क्षेत्र के गांवों में भ्रमण करते हैं और मौका मिलते ही बकरियों को वाहन में लादकर फरार हो जाते हैं. चोरी की खरीददारों को बेच देते है जिससे काफी मुनाफा होता है. इस काम में रिस्क नहीं रहता और मेहनत से अधिक मुनाफा होता है. जिसकी बकरी चोरी होती है वह गरीबी के कारण कोर्ट-कचहरी या थाने का चक्कर भी नहीं लगाते. दूसरी तरफ गुआ पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment