Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा के धरमरगुटू टोला में स्थित 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर पर वज्रपात होने से जल गया है. ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण उक्त टोला के 19 उपभोक्ता बारिश के मौसम में 19 जुलाई से अंधेरे में हैं. बिजली से वंचित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द इस टोला का जला ट्रांसफॉर्मर को बदलने अथवा ठीक करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : निकाय">https://lagatar.in/bodies-will-save-rivers-will-not-stop-will-not-get-tired-will-keep-on-developing-hemant/">निकाय
बचाएंगे नदियां, न रुकेंगे, न थकेंगे, विकास करते रहेंगे : हेमंत, झारखंड में पहली बार 26 हजार पदों पर निकली भर्ती, 25 लाख के इनामी नक्सली बाबा ने किया सरेंडर समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश ग्रामीणों ने बताया कि धरमरगुटू टोला सारंडा जंगल में स्थित है. बारिश के मौसम में विषैले जीव-जन्तुओं का प्रकोप काफी रहता है. बिजली नहीं रहने से अंधेरे की वजह से जीव-जन्तुओं से ग्रामीणों को अधिक खतरा रहेगा. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : धरमरगुटू का ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

Leave a Comment