: सारंडा के जुम्बईबुरु गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
किरीबुरू : मवेशियों को जंगल में चराकर अपने जीविकोपार्जन में जुटे सारंडा के ग्रामीण

Kiriburu (Shailesh Singh): सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के पास रोजगार नहीं रहने के कारण वे चरवाहे का काम करने को मजबूर है. अपनी आजीविका चलाने के लिए वर्षों से कुछ गरीब ग्रामीण व बच्चे विभिन्न गांव के पालतू मवेशियों को लेकर समूह में चराते हैं. इसके एवज में मवेशियों के मालिकों द्वारा इन्हें जीविकोपार्जन हेतु पैसा व अनाज दिया जाता है. मवेशियों को चराने वाले लोग पशुओं को पूरे वर्ष गांव के समीप जंगल में चराते हैं और शाम में एक लकड़ी के एक घेरे के भीतर डाल देते हैं. सुबह होने के बाद पुनः उस घेरे से सारे मवेशियों को निकाल कर जंगल में चराने ले जाते हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-health-camp-organized-in-jumbaiburu-village-of-saranda/">किरीबुरू
: सारंडा के जुम्बईबुरु गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
: सारंडा के जुम्बईबुरु गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Leave a Comment