Search

किरीबुरु : ग्रामीणों ने नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

Kiriburu : नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबूरू पंचयात अन्तर्गत सभी गांवों के मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क, रोजगार योजनाओं में हुई घोटाले की जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने  नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में धरना, प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम बीडीओ अनुज बंदो को मांग पत्र सौंपा. बीडीओ के मेघाहातुबुरु एक कार्यक्रम में रहने की वजह से यह ज्ञापण रवीन्द्र सिंहदेव को सौंपा गया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deo-inaugurated-menstrual-hygiene-management-lab/">चाईबासा

: डीईओ ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन लैब का किया उद्घाटन

भोले-भाले आदिवासी ठगी के शिकार हुए

मंगल सिंह बोबोंगा ने लगातार न्यूज को बताया की नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबूरू पंचायत अन्तर्गत लिपूंगा एवं ठाकुरा गांव में मनरेगा योजना में की गई घोटाले की जांच हेतु छह जून 2022 को ज्ञापन दिया जा चुका था. इस संबंध में अभी तक कोई कर्रवाई नहीं हुई है. लेकिन पंचायत के दौरा के बाद पता चला कि सभी गांवों में मनरेगा और 14 वें वित्त आयोग के राशि का घोटाला किया गया है. इन योजनाओं के सभी कार्य अधूरा छोड़ा गया है और राशि की निकासी कर ली गई है. सभी योजनाएं लूट की शिकार हो गई है और इस क्षेत्र के भोले -भाले आदिवासी ठगी के शिकार हो गए है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-decrease-in-birth-rate-of-daughters-in-jharkhand-in-five-years/">जमशेदपुर

: झारखंड में पांच वर्षों में बेटियों की जन्म दर में आई कमी

एक भी आम का वृक्ष नहीं लगाया गया है

.उन्होने कहा कि इस पंचायत के सभी योजनाओं में लगभग 70% फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से राशि की निकासी की गई है. पंचायत के सभी योजना का कार्य महेन्द्र महाकुड़ ही करते थे और ये अपने गांव के रिश्तेदारों के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर राशि की निकासी कर लेते थे. पूर्व के ज्ञापन में कई योजनाओं की जांच की मांग की गई है. इसके अलावे ठकुरा, दिरीबुरू, खास जामदा, बलजोडी गांव में भी योजनाओं में व्यापक घोटला हुआ है. बलजोड़ी स्वास्थ्य उपकेन्द्र से गोप टोला तक पेवर ब्लॉक का सड़क अधूरा पड़ा है और राशि की निकासी कर ली गई है. सिद्धीगौरी में आम बागवानी के लिए गड्डा खोदा गया वहां आज एक भी आम वृक्ष नहीं है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-bdo-inspects-project-plus-two-high-school/">किरीबुरु

: बीडीओ ने प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

राशि की निकासी के बाद भी सड़क अधूरा पड़ा

[caption id="attachment_334303" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/21-3-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> बोबोंगा व ग्रामीण धरना प्रदर्शन में[/caption] मंगल सिंह बोबोंगा ने बताया की रुगड़िया चाम्पिया, दशमा चाम्पिया, गुरा चाम्पिया, सुरा चाम्पिया, रोया चाम्पिया, गोपी चाम्पिया का प्रधानमंत्री आवास बिचौलियों के कारण अधुरा पड़ा हुआ है. पंचायत के शौचालय बेकार हो गया है. शौचालय के निर्माण में व्यापक लूट हुआ है. खास जामदा सैगल चतोम्बा के घर से फॉरेस्ट चेक नाका तक नाली भी अधुरा छोड़ दिया गया है. खासजामदा के सिकुर तालाब में स्नान घाट के नाम से राशि की निकासी कर ली गई है. दिरीबुरु से लिपुंगा तक प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत काफी घटिया स्तर का सड़क निर्माण किया गया है. खोखर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड ने मजदूरों को बकाया राशि नहीं दिया है. पूर्व के ज्ञापन के साथ सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाये. मंगल सिंह बोबोंगा ने मांग किया की जांच टीम आने की जानकारी हम सभी को भी दी जाये. इस दौरान झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह समेत दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp