- मनोहरपुर पुलिस ग्रामीणों से बात कर जाम को हटवाया
Kiriburu (Shailesh Singh) : एनएसआईपीएल कंपनी द्वारा मनोहरपुर के मीना बाजार, गिंडुग, कोलभंगा वाया पोंगा जंक्शन ग्रामीण सड़क के रास्ते सेल की चिड़िया खदान से मनोहरपुर रेलवे साइडिंग तक की जा रही लौह अयस्क की ढुलाई कार्य को मीना बाजार क्षेत्र में 23 अक्टूबर को सड़क जाम कर रोक दिया. बाद में मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों से बात कर जाम को हटवाया. ग्रामीणों की मांग है कि यह ग्रामीण सड़क है. इस सड़क से अगर लौह अयस्क की ढुलाई होगी तो सड़क टूटते देर नहीं लगेगी. लंबे आंदोलन के बाद यह सड़क पहली बार पक्की हुई है. यह सड़क अधिक भार वाले लौह अयस्क की ढुलाई में लगे वाहनों को झेल नहीं पायेगी. दूसरी तरफ मालवाहक वाहनों के परिचालन से भारी पैमाने पर प्रदूषण होगा, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर पडे़गा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस सड़क से लौह अयस्क की ढुलाई करनी है तो लगभग 50 टन क्षमता भार सहने वाली इससे चौड़ी सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग अथवा सेल प्रबंधन करवाये. उसके बाद इस सड़क मार्ग पर लौह अयस्क की ढुलाई करे. हम ग्रामीण पीएमजीएसवाई सड़क से लौह अयस्क का परिवहन नहीं होने देंगे. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-opposition-is-dying-under-the-burden-of-long-list-of-development-cm/">Ghatshila
: विकास की लंबी सूची के बोझ तले दब कर मर रहा विपक्ष – सीएम 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/12-1-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> उल्लेखनीय है कि वन विभाग ने 22 अक्टूबर को पाथरबासा गांव के समीप रिजर्व वन क्षेत्र में बैरियर लगाकर सेल की चिड़िया खदान से फॉरेस्ट रोड होते मनोहरपुर रेलवे साइडिंग तक भारी वाहनों से की जाने वाली लौह अयस्क की ढुलाई को पूरी तरह से रोक दिया है. इससे मंगलवार को चिड़िया खदान से ठेका कंपनी एनएसआईपीएल द्वारा की जाने वाली लौह अयस्क की ढुलाई पूरी तरह से ठप रही थी. लेकिन 23 अक्टूबर की सुबह से एनएसआईपीएल कंपनी ने मनोहरपुर के मीनाबाजार, गिंडुग, कोलभंगा वाया पोंगा जंक्शन ग्रामीण सड़क (लंबाई 13 किलोमीटर) होते लौह अयस्क की ढुलाई प्रारम्भ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-tripartite-talks-will-be-held-on-25th-in-alc-office-to-end-the-strike/">Kiriburu
: हड़ताल खत्म करने के लिए एएलसी कार्यालय में 25 को होगी त्रिपक्षीय वार्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment